
Realme X50 Pro 5G को भारत में फरवरी में लॉन्च किया गया था और तब से इस फोन को फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है। वहीं, फोन की आखिरी सेल की बात करें, तो यह मार्च में आयोजित की गई थी और अब चार महीने के इंतज़ार के बार एक बार फिर इसकी फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट और रिलयामी.कॉम पर आज आयोजित की गई थी। इतना ही नहीं कंपनी ने फोन की आखिरी सेल के बाद इसकी कीमत में भी इज़ाफा कर दिया गया है, जिसके बाद फोन को खरीदने के लिए 3000 रुपए तक ज्यादा देने होंगे।
नई कीमत
रिलयमी एक्स50 प्रो की कीमत में बढ़ने का कारण GST की दर का 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत हो जाना। यह फोन आपको दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया था, जिसमें, मॉस ग्रीन और रस्ट रेड है। रियलमी एक्स50 प्रो 5जी की बढ़ी हुई कीमत की बात करें, तो अब इसका 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपए में मिलेगा। जबकि इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 41,999 रुपए में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन का सबसे प्रीमियम मॉडल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपए हो गई है। इसे भी पढ़ें: 5G की रेस में कौन है आगे Realme X50 Pro या iQOO 3, देखें एक कंपेरिज़न
पुरानी कीमत
गौरतलब है कि रियलमी एक्स50 की कीमत में 3,000 रुपए का इजाफा किया गया है, पहले इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए थी। जबकि इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए थी। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपए थी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण कई स्मार्टफोन निर्माण में देरी हुई है। इस कारण सेल में फोन को लेट पेश किया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन की इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम दी है। इसके अलावा Realme ने अपने इस फोन में 128 जीबी और 256 जीबी UFS 3.0+ स्टोरेज दी है।
रियलमी एक्स50 प्रो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो एक GW1 sensor है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस, 20एक्स ज़ूम सपोर्ट वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का प्रोर्टरेट लेंस दिया गया है। इसके साथ ही रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स 616 सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Realme 6i, 14 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च, डिटेल्स आई सामने
कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा फोन की बैटरी 4,200 एमएएच की है और यह 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


















