Realme X50t 5G वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme अपनी X50 सीरीज के अंदर अब तक चार फोन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें Realme X50 5G, X50 Pro 5G, X50m और X50 Player Edition शामिल हैं। इनमें से एक्स50 प्लेयर एडिशन को कंपनी ने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया है। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी इस सीरीज के अंदर अपना एक और नया फोन Realme X50t 5G पेश कर सकती है। इस नए फोन को मॉडल नंबर RMX2052 के साथ गूगल प्ले सपोर्ट डिवाइस की लिस्ट में देखा गया है। यह लिस्टिंग MySmartPrice द्वारा सामने आई है। हालांकि, की लिस्टिंग में फोन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
लिस्टिंग में Realme X50t को 5G सपोर्ट के साथ दिखाया गया है। इसका मतलब है कि कंपनी इसे प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन की कैटगरी में 5जी चिपसेट के साथ पेश करेगी। यह पहली बार है जब Realme X50t मॉडल की जानकारी सामने आई है। इसलिए हम अभी फोन के नाम के साथ लगे ‘t’ को लेकर कुछ साफ नहीं कह सकते कि यह किस ओर इशारा कर रहा है। इसे भी पढ़ें: Realme 6s हुआ लॉन्च, फोन में है 4300एमएएच बैटरी, 4जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरा
आपको याद दिला दें कि Realme X50 5G को इस साल जनवरी में स्नैपड्रेगन 765G SoC और 120Hz डिसप्ले के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने Realme X50 Pro 5G को पेश किया था जो कि स्नैपड्रैगन 865 SoC और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया था। इन दोनों फोन के अलावा कंपनी ने अप्रैल में Realme X50m को पेश किया जो कि स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट और 120Hz डिसप्ले से लैस था। वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में रियलमी ने इस सीरीज में अपने लेटेस्ट फोन Realme X50 Pro Player Edition को चीन में पेश किया था। इसे भी पढ़ें: 60X ज़ूम वाला Realme X3 SuperZoom हुआ लॉन्च, क्या करेगा Xiaomi की छुट्टी
अगर बात करें रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन की तो इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं, डिवाइस में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी है। यह 30 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।