Realme X7 Pro 5G फोन आ रहा है इंडिया, सीईओ ने शेयर की बाॅक्स की फोटो, देखें कैसा होगा डिजाईन

Join Us icon

इंडियन टेक मार्केट में पिछले कई दिनों से चर्चा है कि टेक कंपनी Realme बेहद जल्द भारत में अपनी ‘एक्स 7 सीरीज़’ को लाॅन्च करने वाली है। यह सीरीज़ चीनी बाजार में पहले ही एंट्री कर चुकी है जिसमें Realme X7 और Realme X7 Pro पेश किए गए थे। कुछ दिनों पहले ही इनमें से एक रियलमी एक्स7 प्रो स्मार्टफोन को इंडियन सर्टिफिकेशन साइट बीआईएस पर स्पाॅट किया गया था, लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक लाॅन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं आज रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर Realme X7 Pro का रिटेल बाॅक्स शेयर कर दिया है।

Realme X7 Pro का रिटेल बाॅक्स स्वयं कंपनी सीईओ द्वारा शेयर किया गया है। लेकिन इस ट्वीट में एक या दो नहीं बल्कि 9 बाॅक्स की फोटो शेयर की गई है और सभी पर रियलमी एक्स7 प्रो लिखा गया है। इस फोटो को शेयर करते हुए माधव सेठ ने यूजर्स से सवाल किया है कि इनमें से कौन-सा बाॅक्स उन्हें सबसे अच्छा लगा है। यानि ट्वीट में यह साफ नहीं किया गया है कौन-सा रिटेल बाॅक्स फोन का वास्तविक बाॅक्स होगा और बाजार में आएगा। चर्चा है कि Realme X7 Pro इंडिया में 6एनएम तकनीक पर काम करने वाले मीडियाटेक के लेटेस्ट डायमनसिटी 1200 चिपसेट पर लाॅन्च किया जा सकता है।

यह है सीरीज़ की पावर

Realme X7 में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा फोन में रैम 8 जीबी तक है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। रियलमी का यह फोन एंडरॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर कार्य करता है। हैंडसेट में पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। यह भी पढ़ें: OPPO F19 और F19 Pro की इंडिया में एंट्री के खुले दरवाजे!, जानें कब होंगे लॉन्च

Realme X7 Pro में 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 9-कोर माली-G77 ग्राफिक्स प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम है और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज है। इस फोन में कैमरा स्पेक्स Realme X7 जैसे ही हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
 Realme X7 pro retail box shared by madhav sheth india launch soon

दोनों ही फोन में क्वाड कैमरा सेटअप और एक जैसे ही लेंस दिए गए हैं। हालांकि, कैमरा में दिए गए अपर्चर में कुछ फर्क है। Realme X7 और X7 Pro में अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, (X7 में अपर्चर f/2.3) और (X7 Pro में अपर्चर f/2.25) के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल 8 मेगापिक्सल सेंसर, अपर्चर /2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का ब्लैक और वाइट पोर्टेट सेंसर व अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए (Realme X7 में अपर्चर f/2.5) और (Realme X7 Pro में अपर्चर f/2.45) के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here