दमदार Realme X9 Pro और Realme Race Pro होंगे लॉन्च, Xiaomi MI 11 को मिलेगी कड़ी टक्कर

Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने आज ही अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये Realme X7 Pro 5G फोन के रिटेल बाॅक्स की फोटो को इंटरनेट पर शेयर किया है। इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी एक्स7 सीरीज़ को भारतीय बाजार में उतार देगी। Realme X7 सीरीज़ की इंडिया लाॅन्च डेट तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन दूसरी और ‘एक्स’ सेग्मेंट का ही एक नया स्मार्टफोन Realme X9 Pro के रुप में सामने आ गया है। ताजा रिपोर्ट में रियलमी एक्स9 के साथ ही एक और नए फोन Realme Race Pro की जानकारी सामने आई है।
रियलमी ब्रांड के दो नए स्मार्टफोन Realme Race और Realme X9 की जानकारी कुछ दिनों पहले ही सामने आई थी, कि कंपनी अपने नए डिवाईस के प्रोडक्शन में लगी है। वहीं आज फ्रान्डाॅयड वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि कंपनी इन दोनों मोबाइल फोंस के ‘प्रो’ माॅडल भी बाजार में लेकर आएगी, जिन्हें Realme Race Pro और Realme X9 Pro नाम के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो ये दोनों मोबाइल फोन सबसे पहले चीनी बाजार में लाॅन्च होंगे और कंपनी साल 2021 की पहली तिमाही यानि आने वाले दो महीनों में ही इन्हें टेक मंच पर पेश कर देगी।
Realme X9 Pro
रियलमी एक्स9 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स शेयर करते वक्त लीक में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर लाॅन्च होगा जो 2400 X 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। Realme X9 Pro को लीक में एंडराॅयड 11 से लैस बताया गया है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का लेटेस्ट डायमनसिटी 1200 चिपसेट दिए जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है।
लीक के मुताबिक Realme X9 Pro का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी से लैस होगा जो 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसे लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी एक्स9 प्रो का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का होगा तथा अन्य दो सेंसर 13 मेगापिक्सल के रहेंगे। लीक की मानें तो यह स्मार्टफोन 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा जो 65वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी। यह भी पढ़ें: Realme X7 Pro 5G फोन आ रहा है इंडिया, सीईओ ने शेयर की बाॅक्स की फोटो, देखें कैसा होगा डिजाईन
Realme Race Pro
रियलमी रेस प्रो की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जिसमें 3200 X 1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.8 इंच की क्वाॅडएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी। इस फोन को ओएलईडी पैनल पर लाॅन्च किया जा सकता है जो 160हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। Realme Race Pro को लीक में एंडराॅयड 11 से लैस बताया गया है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए क्वाॅलकाॅम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 660 जीपीयू दिए जाने की बात रिपोर्ट में सामने आई है।
Realme Race Pro को लीक में 12 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है जिसके साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएंट बाजार में उतारे जा सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो यह नया रियलमी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर देखने को मिल सकते हैं। पावर बैकअप के लिए Realme Race Pro में 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जो 125वाॅट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी।