Realme XT कल आ रहा है इंडिया, देखें लॉन्च ईवेंट लाईव और जीतें फ्री गिफ्ट, मिल सकता है Realme XT फोन भी

Join Us icon

Realme कंपनी और Realme फैन्स ही नहीं बल्कि कल का दिन इंडियन मोबाइल बाजार के लिए भी बेहद खास होने वाला है। कपंनी भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च होगा जो 64-Megapixel का कैमरा सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन को इंडिया में Realme XT नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। Realme XT भारत में पहले ही ऑफिशियल जा चुका है लेकिन अब कंपनी इस फोन को बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कल यानि 13 सितंबर को Realme कपंनी अपने लेटेस्ट डिवाईस को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। Realme XT का लॉन्च ईवेंट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे कंपनी द्वारा लाईव स्ट्रीम के जरिये भी दिखाया जाएगा। इस बार कंपनी Realme XT का लॉन्च ईवेंट लाईव देखने वाले फैन्स को कई तोहफे फ्री में दे रही है। और इस गिफ्ट्स में खुद Realme XT फोन भी शामिल है।

Realme की ओर से Realme XT स्मार्टफोन लॉन्च ईवेंट की लाईव स्ट्रीमिंग के साथ ही व्यूअर्स के लिए फ्री गिफ्ट जीतने का मौका ​भी दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से Realme XT का लाईव ईवेंट Realme की वेबसाइट पर भी दिखाया जाएगा और इस वेबसाइट पर लाईव स्ट्रीमिंग देखने के लिए कंपनी ने ‘नोटिफाई मी‘ का ऑप्शन दिया है। वेबसाइट पर लॉग इन करके इस लाईव ईवेंट स्ट्रीमिंग से जुड़ा जा सकेगा।

realme xt india launch live event streaming win free gift offer lucky draw

Realme XT लॉन्च की लाईव स्ट्रीमिंग में भाग लेने वाले दर्शकों को कंपनी की ओर से Realme Type-C VOOC यूएसबी केबल और Realme Tote Bag मुफ्त में दिए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं लकी विनर्स को कंपनी की ओर से कल लॉन्च होने वाला Realme XT स्मार्टफोन भी बिल्कुल मुफ्त में पाने का मौका मिलेगा। बता दें कि Realme लाईव देखने वाले हर यूजर को फ्री गिफ्ट नहीं देगी बल्कि लाईव स्ट्रीम के दौरान मौजूद कुछ लकी लोग ही फ्री गिफ्ट पा पाएंगे।

Realme XT का लाईव लॉन्च ईवेंट कंपनी की वेबसाइट पर देखने और फ्री गिफ्ट पाने के लिए (यहां क्लिक करें)। बता दें कि Realme वेबसाइट से अलावा इस फोन का लॉन्च ईवेंट Realme के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव दिखाया जाएगा।

Realme XT

Realme XT इंडिया के पहले 64-Megapixel कैमरे वाले स्मार्टफोन के रूप में जाना जाएगा। इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसका कैमरा सेटअप है। कंपनी ने इस फोन में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

इसके साथ ही Realme XT 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। रियर पैनल पर ही 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme XT 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन का कैमरा नाइटस्केप मोड और क्रोमकॉस्ट जैसे फीचर्स से लैस है जो बेहतरीन फोटो कैप्चर करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here