
Realme बता चुकी है कि कंपनी सितंबर महीने में अंत में इंडिया में कंपनी का पहला 64-मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी। कंपनी खुलासा कर चुकी है कि यह स्मार्टफोन देश में Realme XT नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब फोन लॉन्च से पहले ही इसकी रियल ईमेज ऑफिशियल हो गई है। Realme China CMO Xu Qi Chase ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी के 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन की वास्तविक फोटो को शेयर कर दिया है जिससे फोन के डिजाईन की जानकारी मिली है।
ऐसी होगी लुक
Realme अधिकारी द्वारा शेयर की गई फोटो में फोन के बैक पैनल ही दिखाया गया है। यह स्मार्टफोन ग्लास पैनल पर बना नज़र आया है जो बेहद ग्लॉसी है और प्रीमियम लुक दे रहा है। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जो वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में चारों सेंसर एक ही रिंग में मौजूद हैं तथा सबसे उपर दिए गए कैमरा सेंसर के चारों ओर पीले रंग की आउट लाईन की गई है। इस सेंसर के नीचे 64MP लिखा हुआ है। रियर कैमरा सेटअप के दाई ओर फ्लैश लाईट मौजूद है।
इस Realme स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कोई भी फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रियलमी का यह स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगा तथा फोन में एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी। फोटो में फोन का फ्रंट पैनल नहीं दिखाया गया है लिहाजा इसमें किस तरह की नॉच होगी और सेल्फी कैमरा होगा या पॉप-अप कैमरा यह अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। Realme फोन को एंटिना बैंड डिजाईन पर बना दिखाया गया है तथा फोन के बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है।
लगे हाथ आपको बता दें कि Realme द्वारा इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसमें Samsung GW1 64MP सेंसर का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा 64-मेगापिक्सल में 48-मेगापिक्सल कैमरा से 38 प्रतिशत ज्यादा पिक्सल होंगे। इसके अलावा कैमरा टेक्नोलॉजी के बात करें तो इसमें बड़ा 1/1.7″ सेंसर, ISOCELL, स्मार्ट आईएसओ और हाईब्रिड 3डी एचडीआर क्षमता होगी।
Realme 5 सीरीज़
Realme 5 सीरीज़ की बात करें तो इंडिया में Realme 5 के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,999 रुपये और 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Realme 5 Pro की बात करें तो फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसी तरह फोन के 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।



















