
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने आज आखिरकार अपनी Realme 5 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने Realme 5 और Realme 5 Pro को पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी 64-मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन के नाम और लॉन्च का खुलासा किया।
रियलमी के सीईओ ने लॉन्च इवेंट में ऑफिशियल तौर पर इस बात की जानकारी दी कि कंपनी सितंबर के आखिर में अपने 64-मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन को लॉन्च करेगी, जिसका नाम Realme XT होगा।
बता दें कि Realme के अपकमिंग फोन में दुनिया का पहला 64एमपी वाला सैमसंग ISOCELL Bright GW1 सेंसर होगा। इसके अलावा फोन से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस फोन को शाओमी के 64-मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी।
Realme 5 की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो Realme 5 में 6.5-इंच का एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम 665 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, हैंडसेट को कंपनी ने दो रैम व तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 3+32GB, 4+64GB, 4+128GB वेरिएंट शामिल हैं।
फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार सेंसर मौजूद हैं। इसमें 12+8+2+2एमपी कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0 पर कार्य करता है।
Realme 5 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की तो यह Realme 5 से काफी अलग है। इसमें 6.3-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन क्वॉलकॉम 712 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, हैंडसेट को कंपनी ने तीन रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 4+64GB, 6+64GB, 8+128GB वेरिएंट शामिल हैं।
फोटोग्राफी के लिए Realme 5 Pro में भी रियर में चार सेंसर मौजूद हैं। इसमें 48+8+2+2एमपी कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ की 4,035mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ कलरओएस 6.0 पर कार्य करता है।



















