Realme G1 के बाद अब सामने आया Realme Y6, क्या Jio-Google SmartPhone को टक्कर देने की हो रही है तैयारी ?

Join Us icon

Realme के बारे में कल ही एक खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है जिसे रियलमी ‘जी’ नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। लीक के जरिये सामने आया था कि इस सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन का नाम Realme G1 होगा जो आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं आज एक नए लीक में रियलमी की एक और नई ‘वाई’ सीरीज़ की भी जानकारी सामने आई है और इस सीरीज़ का नया मोबाइल फोन Realme Y6 नाम के साथ सामने आया है। टेक जगत में फुसफुसाहट है कि कहीं रियलमी आने वाले Jio Google SmartPhone को लो बजट में टक्कर देने की तैयारी तो नहीं कर रही है।

Realme Y6 की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा शेयर की गई है। लीक में हालांकि फोन के नाम के अलावा अन्य कोई ठोस डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन Realme Y6 नाम से पर्दा उठा गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रियलमी वाई6 से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आएगी। यहां बता दें कि Realme G1 भी इसी टिपस्टर ने शेयर की थी जिसने इस फोन को रियमली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पॉट किया था। आशा कर सकते हैं कि Realme G1 और Realme Y6 दोनों रियलमी कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन होंगे।

Realme Y6 Leaked before Realme Narzo 30 5G India Launch

Realme Narzo 30 5G और 4G की कीमत

याद दिला दें कि आने वाली 24 जून को रियलमी कंपनी अपनी Realme Narzo 30 स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने वाली है जो 5G और 4G दो मॉडल्स में लॉन्च होगा। फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा लीक के जरिये किया जा चुका है। बताया गया है कि रियलमी नारज़ो 4जी मॉडल दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।

वहीं Realme Narzo 30 5G को इंडिया में 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किए जाने की बात सामने आई है जिसके साथ फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। लीक की मानें तो रियलमी नारज़ो को 15,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। इसी तरह रियलमी नारज़ो 30 4जी मॉडल के 4जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तथा 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट का दाम लीक में 12,999 रुपये बताया गया है। कहा गया है कि स्मार्टफोन के दोनों मॉडल Racing Blue और Racing Silver कलर में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here