Redmi 10X होगा दुनिया का पहला Helio G85 चिपसेट वाला फोन, बजट कैटगरी में जल्द होगा लॉन्च

चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi के स्वामित्व वाले उप-ब्रांड Redmi जल्द ही अपने घरेलू मार्केट में बजट कैटगरी के अंदर नया स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में रेडमी स्मार्टफोन को TENAA और 3C पर देखा गया था। इन लिस्टिंग में फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई थीं। लेकिन, अब एक नई लिस्टिंग में इस डिवाइस की कीमत और नाम का खुलासा हुआ है।
चाइना टेलीकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में फोन की एक नई लिस्टिंग से फोन का नाम सामने आया है। खुलासा हुआ है कि कंपनी इस डिवाइस को Redmi 10X 4G के नाम से चीन में लॉन्च करेगी। इसके अलावा यह Helio G85 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।
Redmi 10X एक नए मॉनीकर की तरह लग सकता है। हालांकि, यह नाम पहले XDA डेवलपर्स द्वारा मार्च में सामने आया था जब MIUI 11 डेवलपर ROM के कोड में Redmi K30 प्रो ज़ूम एडिशन और Redmi Note 9 जैसे अन्य डिवाइसों के नाम को स्पॉट किया गया था।
Redmi 10X 4G की कीमत
Redmi 10X 4G की उपलब्धता को लेकर फिलहाल चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, जानकारी दी गई है कि फोन 1,499 Yuan (16000 रुपए) में पेश किया जाएगा। फोन को Sky Blue, Pine Morning Green और Ice Fog White कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा।
Redmi 10X 4G की स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग के अनुसार Redmi 10X में 6.53-इंच IPS LCD डिसप्ले होगा जो कि पंच-होल के साथ आएगा। फोन के टॉप राइट कॉर्नर पर यह पंच-होल दिया जाएगा। वहीं, फोन की स्क्रीन full HD+ रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी।
इसके अलावा नई लिस्टिंग में सामने आया है कि Redmi 10X 4G को चीन में पेश किया जाएगा। यह फोन Helio G85 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। इसके अलावा Redmi 10X 4G में 6 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए डिवाइस की स्टोेरेज को बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 5,020mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं, फोन MIUI 11 बेस्ड एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।