
रेडमी ब्रांड के तहत कुछ समय चाइना में Redmi 12C स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था जो अब भारत आ रहा है। कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि आने वाली 30 मार्च को रेडमी 12सी इंडिया में लॉन्च किया जाएग। यह एक लो बजट मोबाइल फोन है जो 50MP Camera, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। Redmi 12C 8 हजार के बजट में भारत में एंट्री ले सकता है।
It's time to upgrade to a BIGGG smartphone this #XiaomiFanFestival!
Introducing #Redmi12C that's #BigOnSpeedBigOnStyle.
Here's your chance to win a big #Giveaway too!
– Head to the link below
– Follow the easy steps
– Share your screenshot below
➡️ https://t.co/FLaBCV6BnH pic.twitter.com/ao1UsKTuML— Redmi India (@RedmiIndia) March 24, 2023
रेडमी 12सी मैमोरी वेरिएंट्स व प्राइस
Redmi 12C चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। इनमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। उम्मीद है कि भारत में भी यही वेरिएंट्स आ सकते हैं। बता दें कि चीन में इस फोन की शुरूआती कीमत 699 युआन यानी 8,300 रुपये के करीब है। ऐसे में हो सकता है कि रेडमी 12सी इंडिया प्राइस 8 हजार रुपये से कम ही रखा जाए।
रेडमी 12सी की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.71 इंच डिस्प्ले
- 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
- मीडियाटेक हीलियो जी85
- 50एमपी डुअल कैमरा
- 10वॉट 5,000एमएएच बैटरी
Redmi 12C को लेकर चर्चा है कि यह स्मार्टफोन उन्हीं फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडिया में लॉन्च हो सकता है जिनके साथ चीन में उपलब्ध है। ऐसे में फोन चाइना मॉडल की बात करें तो यह 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन 500निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो पर काम करती है।
रेडमी 12सी एंडरॉयड एंड्रॉयड ओएस पर पेश किया गया है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी52 एमपी2 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM + eMMC 5.1 ROM पर काम करता है।
Redmi 12C फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।