
अगर आप बजट रेंज में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी मौका बढ़िया है। रेडमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 12C की कीमत में कमी की है। हालांकि कीमत में यह कटौती सीमित समय के लिए है। इस फोन के मुख्य आकर्षण की बात करें, तो इसमें 6.71-इंच का HD डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी, मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और 50MP डुअल रियर कैमरा है। यह मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल कलर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं फोन पर मिलने वाली ऑफर्स की डिटेल…
महज 7999 रुपये में उपलब्ध हुआ Redmi 12C
- Redmi 12C स्मार्टफोन के कीमत में कटौती सिर्फ इसके बेस वेरिएंट पर लागू है। इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
- फोन को इसी साल अप्रैल में 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल अमेजन इंडिया पर 8,799 रुपये में लिस्टेड है। यहां पर 200 रुपये की सीधी बचत है, लेकिन ऑफर के साथ खरीदने पर अतिरिक्त 800 रुपये बचा सकते हैं।
- अगर Redmi 12C को ICICI क्रेडिट कार्ड, HDFC क्रेडिट कार्ड या HDFC डेबिट कार्ड का उपयोग करके खरीदते हैं, तो 800 रुपये की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं।
- यहां ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि छूट केवल ईएमआई ऑर्डर के लिए लागू है। हालांकि आप यूपीआई के माध्यम से फोन खरीद सकते हैं और अमेजन पे कैशबैक के रूप में 800 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह आप Redmi 12C को 7,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते है, जो कि लॉन्च कीमत पर 1,000 रुपये की छूट है।
- Amazon ने क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑफर के लिए आखिरी तारीख 15 जून बताई है।
Get #Redmi12C with the most powerful processor in this segment* – MediaTek Helio G85.
Starting at just ₹7,999*. Don’t miss this limited period offer!
Hurry buy now!
? https://t.co/BZEjuP6Kji pic.twitter.com/qmCtxGcIeQ— Redmi India (@RedmiIndia) June 8, 2023
Redmi 12C के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: फोन में 6.71-इंच HD+ नॉच डिस्प्ले है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है।
प्रोसेसर: इसमें मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर, एआरएम माली-जी52 एमसी2 जीपीयू है।
रैम, स्टोरेज: फोन में 4GB/6GB रैम, 64GB/128GB स्टोरेज और 3GB/5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है।
रियर कैमरा: 50MP का डुअल कैमरा
फ्रंट कैमरा: 5MP कैमरा
कनेक्टिविटी: 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल-सिम, ब्लूटूथ v5.0, GPS/AGPS, Beidou, Galileo, एक 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB पोर्ट।
बैटरी: फोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है और यह 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ओएस: Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है।
अन्य विशेषताएं: IP52 रेटिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर