लाॅन्च से पहले दिखी Redmi K40 और Redmi K40 Pro की फोटो, इसी महीने होगी बाजार में एंट्री

Join Us icon

कल ही बड़ी खबर सामने आई थी कि आने वाली 25 फरवरी को Redmi K40 स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश किया जा सकता है। चर्चा है कि इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लाॅन्च होंगे जो Redmi K40 और Redmi K40 Pro नाम के साथ एंट्री लेंगे। रेडमी के40 को लेकर कंपनी की ही जनरल मैनेजर लू वेइबिंग ने दावा किया है इस फोन में दुनिया का सबसे छोटा पंच-होल दिया जाएगा। वहीं अब लाॅन्च से पहले ही रेडमी के40 और रेडमी के40 प्रो की फोटो भी इंटरनेट पर सामने आ गई है।

Redmi K40 और Redmi K40 Pro को दरअसल चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में दोनों स्मार्टफोंस की फोटो भी दिखाई गई है जिनसे फोन के लुक और डिजाईन का खुलासा हुआ है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि कंपनी के जीएम ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट करते हुए हाल ही में कहा था कि रेडमी के40 सीरीज़ में दुनिया का सबसे छोटा पंच-होल कैमरा देखने को मिलेगा और इसे 25 फरवरी को टेक मंच पर लाॅन्च कर दिया जाएगा।

ऐसी होगी लुक

टेना पर सामने आई फोटो के अनुसार Redmi K40 और Redmi K40 Pro को बेजल लेस डिसप्ले पर बनाया गया है जिसमें स्क्रीन के उपरी ओर बीच में पंचहोल दी गई है, जिसमें फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। डिसप्ले के चारों कोने नैरो बेजल्स वाले है। इसी तरह बैक पैनल पर आयातनुमा शेप में रियर कैमरा दिया गया है जो काफी हद तक बाजार में मौजूद मी 11 स्मार्टफोन जैसा है। इस सेटअप में दो लेंस जहां बड़ें साईज के हैं वहीं दाईं ओर से छोटे आकार का सेंसर और फ्लैश लाईट दी गई है। यह भी पढ़ें: बदलेगी ‘फ्लैगशिप’ की परिभाषा, 16GB रैम और स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट पर लाॅन्च होगा ASUS ROG Phone 5

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की ओर से फिलहाल रेडमी के40 सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन विभिन्न लीक्स और लिस्टिंग की मानें तो यह फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले पर लाॅन्च किया जाएगा जो फुलएचडी$ रेजल्यूशन सपोर्ट करेगी। लीक के अनुसार इस फोन को एंडराॅयड 11 आधारित मीयूआई 12.5 पर लाॅन्च किया जा सकता है जिसके साथ क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैेगन 888 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

redmi-k40-pro-photo-leak-design-specs-revealed-before-launch

सीरीज़ को लेकर बताया जा रहा है कि इसके सबसे छोटे वेरिएंट में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिए जाने की बात भी लीक में कही गई है। लीक में बताया गया है कि रेडमी के40 को 4,000एमएएच बैटरी के साथ लाॅन्च किया जाएगा जो 33वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here