- फोन की कीमत रु. 20,999 हो गई है।
- इसका लॉन्च प्राइस 25,999 रुपये था।
- ऑफर में 18,999 रुपये में मिल रहा है।
Xiaomi ने पिछले साल भारतीय बाजार में Redmi K50i 5G फोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती थी। अपने फैंस के लिए कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन प्राइस में भारी गिरावट कर दी है। 6,000 हजार के तगड़े प्राइस कट के साथ ही रेडमी के50आई पर शानदार बैंक ऑफर भी जारी कर दिया गया है कि जिसके बाद इसे सिर्फ 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi K50i 5G ऑफर
रेडमी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये नई स्मार्टफोन स्कीम की जानकारी दी है। कंपनी ने टीज़ किया है कि रेडमी के50आई को सिर्फ 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है तो इस डिवाईस का अभी तक का सबसे कम प्राइस है। इस दाम में आईसीआईसीआई बैंक कार्ड ऑफर भी लगाया गया है जिसपर 1,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।
The #RedmiK50i is available at a never-before-seen price!
Starting at just ₹18,999.Hurry, buy now: https://t.co/OReqj8GVkt pic.twitter.com/crFd95CJhR
— Redmi India (@RedmiIndia) June 1, 2023
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर रेडमी के50आई की शुरूआती कीमत 20,999 रुपये दिखाई गई है जो 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट का प्राइस है। इसी तरह फोन का 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। बता दें कि ये दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 25,999 रुपये और 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे।
Redmi K50i 5G स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन – रेडमी के50आई स्मार्टफोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 6.6-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रट पर काम करती है। फोन डिस्प्ले पर 650 निट्स ब्राइटनेस और 270हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है।
प्रोसेसर – यह मोबाइल फोन एंडरॉयड आधारित मीयूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो 8100 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक पर काम करता है।
कैमरा – Redmi K50i 5G के बैक पैनल पर 64MP Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16एमपी सेल्फी सेंसर मौजूद है।
बैटरी – पावर बैकअप के लिए रेडमी के50आई 5जी फोन में 5,080एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल फोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
Key Specs
Xiaomi Redmi K50i
MediaTek Dimensity 8100 MT6895Z | 6 GBProcessor
6.6 inches (16.76 cm) Display
64 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5080 mAh Battery
Best Competitors
Xiaomi Redmi K50i Images































































































































