Redmi Note 12 5G सीरीज भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/12/Redmi-Note-12-5g.jpg
Highlights

Xiaomi की सुपरहिट मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 12 भारत में जल्द लॉन्च होगा। शाओमी ने इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीच करना शुरू कर दिया है। रेडमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपकमिंग Redmi Note 12 5G सीरीज को लॉन्च करने हुए इसे सुपर नोट (SuperNote) बताया है। Redmi Note 12 सीरीज को कंपनी भारत में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। संभव है कि यह फोन नए साल के शुरुआत में यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च की जा सकती है। यहां हम आपको इन सभी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Redmi Note 12 5G स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी चीन में रेडमी नोट 12 5G सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। चाइना लॉन्च के मुताबिक Redmi Note 12 5G को सिंपल डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 6.67-इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में पंच होल AMOLED पैनल और Full-HD+ रेजलूशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा।

फोन में Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 1 SoC होगा। इसके साथ ही 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में Android 12 OS दिया जाएगा। यह फ़ोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 5G Smartphone Under Rs 15000 : सबसे ज्यादा 5G बैंड वाले 15,000 रुपये तक कीमत वाले स्मार्टफोन

Redmi Note 12 Pro 5G और Note 12 Pro Plus स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 12 Pro सीरीज की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट Full-HD+ है। इस फोन में 10-बिट कलर डेप्थ और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। यह Dolby Vision सपोर्ट करता है। Note 12 Pro में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 लेंस दिया गया है, जो 1/1.56-इंच सेंसर है। इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP लेंस दिया गया है। यह भी पढ़ें : 13GB रैम और 50MP कैमरा वाला Tecno Pova 4 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी ने चीन में Note 12 Pro Plus और Explorer Edition स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 200MP ISOCELL HPX प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी लेंस 1/1.4-इंच का है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 SoC के साथ आते हैं।