Realme 11 5G vs Redmi Note 12 5G : 20 हजार के बजट में कौन-सा 5जी फोन रहेगा बेस्ट, देखें कंपैरिजन

Join Us icon

रियलमी ने आज इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन Realme 11 5G लॉन्च किया है। यह एक मिड बजट स्मार्टफोन है जो 18,999 रुपये की शुरूआती पर बाजार में उतारा गया है। मार्केट में आते ही इसने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Xiaomi के Redmi Note 12 5G फोन को चुनौती दे डाली है। इस बजट में रियलमी व रेडमी के ये दोनों स्मार्टफोन बेहतरीन विकल्प साबित होते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि रियलमी 11 5जी लिया जाए या फिर रेडमी नोट 12 5जी खरीदा जाए। अगर आप भी इस प्राइस का कोई नया फोन परचेज करने की सोच रहे हैं तो यह कंपैरिज़न आपको काम आ सकता है।

कीमत का कंपैरिज़न

Redmi Note 12 5G वेरिएंट्सRedmi Note 12 5G प्राइसRealme 11 5G वेरिएंट्सRealme 11 5G प्राइस
8GB RAM + 256GB Storage₹20,9998GB RAM + 256GB Storage₹19,999
6GB RAM + 128GB Storage₹18,9998GB RAM + 128GB Storage₹18,999
4GB RAM + 128GB Storage₹16,999

Realme 11 5G प्राइस

रियलमी 11 5जी फोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसे बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है और इसका प्राइस 19,999 रुपये है।

Realme 11 5G

Redmi Note 12 5G प्राइस

रेडमी नोट 12 5जी इंडिया में तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसके दूसरे वेरिएंट में 6जीबी और 128जीबी मैमोरी मौजूद है और इसका प्राइस 18,999 रुपये है। वहीं सबसे बड़े रेडमी नोट 12 5जी वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है तथा इसकी कीमत 20,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिज़न

स्पेसिफिकेशनRedmi Note 12 5GRealme 11 5G
Screen6.67″ FHD+ 120Hz Super AMOLED6.72″ FHD+ 120Hz LCD
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen 1MediaTek Dimensity 6100+
Rear Camera48MP Main Camera (f/1.8)
8MP Ultra-Wide Camera (f/2.2)
2MP Macro Camera (f/2.4)
108MP Main Camera (f/1.75)
2MP Portrait Camera (f/2.4)
Front Camera13MP Selfie Camera (f/2.45)16MP Selfie Camera (f/2.45)
Battery33W 5,000mAh Battery67W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले

रियलमी 11 5जी फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन डिस्प्ले पर 680निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Xiaomi Redmi 12 Price specifications and launch date leaked

रेडमी नोट 12 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन सैमसंग एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन में 1200निट्स पिक ब्राइटनेस, 4096लेवल डिमिंग, 4500000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

प्रोसेसर

Redmi Note 12 5G एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल फोन में 6एनएम आर्किटेक्चर पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है। रेडमी नोट 12 5जी LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है। यह फोन 5जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है।

Realme 11 5G

Realme 11 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है जो ​रियलमी यूआई 4.0 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम जी57 एमसी2 जीपीयू मौजूद है। यह फोन डायनॉमिक रैम तकनीक से लैस है जो फिजिकल रैम मैमोरी को 16जीबी तक बढ़ा सकती है।

कैमरा

Realme 11 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 3x ज़ूम क्षमता से लैस एफ/1.7 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए​ रेडमी नोट 12 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं ये रेडमी फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

Realme 11 5G पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इसे लेकर कंपनी दावा का रही है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए मोबाइल की बैटरी 24.5 दिनों का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है या फिर इसपर लगातार 18.7 घंटे यूट्यूब वीडियो देखी जा सकती है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है।

8GB RAM Redmi Note 12 5G Price in india

Redmi Note 12 5G में भी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो फुल चार्ज में यह स्मार्टफोन 26 दिन का स्टैंडबाय टाईम या फिर लगातार 23.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाईम दे सकता है। यह रेडमी फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

5जी बैंड्स

Realme 11 5G फोन में मिलने वाले 5जी बैंड्स हैं :

5G SA: n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41/n77/n78
5G NSA: n1/n3/n41/n78

Redmi Note 12 5G फोन में निम्नलिखित 5जी बैंड्स मिलते हैं :

5G SA: n1/n3/n5/n8/n28/n40/n78
5G NSA: n1/n3/n40/n78

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here