
रेडमी ने आखिरकार अपने नए फोन Redmi Note 12 Turbo की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। यह फोन चीन में 28 मार्च को चीन में शाम 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) पेश किया जाएगा। वहीं, हाल ही में शाओमी ने कन्फर्म किया था मार्च में लॉन्च होने वाला यहपहला फोन होगा जो टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 7 सीरीज चिप के साथ आएगा। लॉन्च डेट का खुलासा करने के अलावा कंपनी ने पोस्टर में हैंडसेट के डिजाइन की पहली झलक को भी दिखाया है।
डिवाइस के बैक पैनल में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा यूनिट होगी। वहीं, दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर प्लेस किया जाएगा। इसके अलावा नोट 12 टर्बो के टॉप किनारे में एक माइक्रोफोन, एक आईआर ब्लास्टर, एक स्पीकर ग्रिल और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। इसके विपरीत किनारे पर एक स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक सिम स्लॉट मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 300W Fast Charging! 5 मिनट में ही बैटरी हुई फुल, नई तकनीक के साथ Redmi ने रच दिया इतिहास
रेडमी नोट 12 टर्बो की स्पेसिफिकेशन्स (अफवाह)
अफवाह है कि रेडमी नोट 12 टर्बो में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी + रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच की फ्लैट ओएलईडी स्क्रीन होगी। वहीं, यह फोन एमआईयूआई 14-आधारित एंडरॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर सकता है। इसके अलावा फोन में 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी हो सकती है।
इसके अलावा नोट 12 टर्बो में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 हो सकता है। वहीं, डिवाइस के हाई वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज देखने को मिल सकती है। साथ ही नोट 12 टर्बो के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसके रियर शेल में 50-मेगापिक्सल (मुख्य) + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा यूनिट होने की संभावना है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 12 4G फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स आई सामने
आपको बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Poco भारत में 6 अप्रैल को Poco F5 5G लॉन्च करेगी। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि Poco F5 ही Redmi Note 12 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा।