7000mAh से ज्यादा बैटरी वाला हो सकता Redmi Note 15 Pro+, लीक हुई खूबियां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/redmi-note-15-pro-plus-specs-leaked.jpg

रेडमी आने वाले कुछ महीनों में अपनी नोट 14 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर नोट 15 सीरीज लॉन्च कर सकता है। इसके तहत बेस के साथ-साथ प्रो और प्रो प्लस मॉडल आने की संभावना है। इनमें से फिलहाल श्रृंखला में आने वाले Redmi Note 15 Pro+ की डिटेल्स टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर की है। जिसमें डिस्प्ले, कैमरा, चिपसेट और बैटरी जैसे प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Redmi Note 15 Pro Plus लीक डिटेल

डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार आगामी Redmi Note 15 Pro+ स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा क्वाड कर्व ओएलईडी स्क्रीन प्रदान की जा सकती है। इस पर स्लिम और यूनीफ्रॉम बेजल के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन मिलने की संभावना है। डिवाइस के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा स्नैपड्रैगन 7एस सीरीज का चिपसेट मिलने की उम्मीद है। यह संभव तौर पर Snapdragon 7s Gen 4 हो सकता है जो कि पूर्व मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 से अपग्रेड है।

लीक में कैमरा को लेकर बताया गया है कि Redmi Note 15 Pro Plus डिवाइस हाई क्वालिटी 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ एक बड़े साइज के 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है। इसके साथ ही बड़ी बैटरी को लेकर भी बात सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें 7000एमएएच से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है।

Redmi Note 15 Pro Plus लॉन्च टाइम लाइन (संभावित)

डिवाइस के लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो फिलहाल जानकारी साफ नहीं है लेकिन यह सीरीज चीन में अगस्त या सितंबर के महीने में आ सकती है, जिसके कुछ समय बाद इसे भारतीय बाजार में नवंबर या दिसंबर में उतारा जा सकता है। रेडमी नोट 14 सीरीज को भी कंपनी ने दिसंबर में भारत में पेश किया था।

Redmi Note 15 Pro+ संभावित स्पेसिफिकेशन

फिलहाल Redmi Note 15 Pro+ फोन के के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि ब्रांड द्वारा पूर्व मॉडल की तरह इसमें भी बड़ा 6.67 डिस्प्ले दिया जा सकता है। अभी तक जितनी जानकारी सामने आई है उससे लग रहा है कि यह पिछली सीरीज के मुकाबले कई दमदार अपडेट लेकर आ सकता है। इसके पूर्व मॉडल Note 14 Pro+ में 6200mAh बैटरी और 90W चार्जिंग है। यह 50MP वाले रियर कमरा से लैस है। इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है।

रेडमी नोट सीरीज इंडिया डिटेल

रेडमी नोट सीरीज शुरू से ही भारत में ब्रांड की ज्यादा बिकने वाली श्रृंखला है। इसमें ग्राहकों को करीब 10,000 से 35,000 रुपये के बजट में बढ़िया अनुभव मिल जाता है। भारत में इसकी शुरुआत Redmi Note 4G से हुई थी और अब तक Note 14 Pro+ तक आ चुका हैं। वहीं, अब इस लीक के अनुसार अगले मॉडल्स भी जल्द आने की उम्मीद है।

क्यों खास होता है शाओमी का रेडमी सीरीज

शाओमी की रेडमी सीरीज भारत में अपनी किफायती कीमत और दमदार फीचर्स के कारण खास है। यह बजट में पोवीरफुल परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस होती है। इस लाइनअप को छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक पसंद करते हैं। श्रृंखला के लोअर डिवाइस जहां एंट्री लेवल अनुभव देते हैं वहीं बड़े मॉडल फ्लैगशिप लेवल एक्सपीरियंस देने के काबिल होते हैं।

(सोर्स)