
Xiaomi ने अपने पॉपुलर फोन Redmi Note 9 Pro के नए रैम व स्टोरेज वेरिएंट के कॉम्बिनेशन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है, जिसे आज पहले बार सेल के लिए भी पेश किया जाएगा। इस फोन का ब्रांड न्यू वेरिएंट 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को अब तक भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है क्योंकि अभी तक सभी फ्लैश सेल में यह डिवाइस कुछ ही मिनटों में ऑउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। हैंडसेट 48MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर जैसे फीचर्स से लैस है जो इसे खास बनाते हैं।
नए Redmi Note 9 Pro के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। अगर आपको याद हो तो कंपनी ने इस कीमत में डिवाइस 6GB + 128GB वेरिएंट को लॉन्च किया था। लेकिन, GST के कारण फोन की कीमत बढ़ाकर 16,999 रुपए कर दी गई थी। इसके अलावा फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। इन तीनों ही वेरिएंट को आज Mi.com और Amazon के माध्यम से सेल किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Motorola One Fusion Plus या Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max, देखें दोनों में से कौन है बेस्ट
4️⃣th #NoteWorthy announcement: Time to turn on your PRO mode! ?
We’ve got a new addition to the #RedmiNote9Pro family! Introducing all-new 4GB + 128GB variant of the #PerformanceBeast! ?
? On sale for the first time tomorrow at 12 noon! Get notified: https://t.co/7T1SZebbCZ pic.twitter.com/nrbpIKFKJ8
— Redmi India – #BackToPrime (@RedmiIndia) July 27, 2020
नाविक सपोर्ट
यह फोन नाविक सपोर्ट के साथ आता है जो कि इंडिया का अपना नेविगेशन सिस्टम है। उदाहरण के तौर पर समझें तो जिस तरह अमेरिका के पास जीपीएस है, रूस के पास ग्लोनॉस है, यूरोप के पास गैलीलियो है, चीन के पास बायडू (BeiDou) नेविगेशन सिस्टम है, उसी तरह अब भारत पास नाविक (NavIC) है। नाविक नेविगेशन के जरिए पांच मीटर की दूरी से सटीक जानकारी हासिल की जा सकती है।
Redmi Note 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 9 Pro में 6.67-इंच फुल-एचडी+ IPS डिसप्ले दिया गया है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है। हैंडसेट में 4GB रैम के साथ 64GB/128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi फैन्स को झटका: Redmi Note 9 Pro Max और 8A Dual की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नया प्राइस
फोटोग्राफी की बात करें फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर, मैक्रो लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,020mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 पर चलता है और इसमें लेटेस्ट MIUI वर्जन दिया गया है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर Redmi Note 9 Pro में 4G एलटीई, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ GLONASS, वीवाईफाई, 3.5एमएम हैडफोन जैक और यूएसबीटाइस-सी चार्जिंग पोर्ट जैस ऑप्शन मौजूद हैं। इसके साथ ही फोन एंडरॉयड 10 पर आधिरत है।

















