शाओमी का सरप्राइज: 64MP कैमरे के साथ Redmi Note 9 Pro Max लॉन्च, रियलमी 6 प्रो को मिलेगी चुनौती

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने आज अपने सब-ब्रांड रेडमी के अंदर रेडमी 9 सीरीज को पेश किया है। इस सीरीज के अंदर रेडमी 9 और रेडमी 9 प्रो मैक्स को पेश किया है। दोनों ही फोन के डिजाइन में कोई फर्क नहीं है। हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह थोड़े अलग हैं। आइए आगे जानते हैं रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के बारे में सबकुछ।

डिजाइन

Redmi Note 9 Pro Max को कंपनी ने Aura बैलेंस डिजाइन के साथ पेश किया है। अगर बात करें फोन के फ्रंट की तो इसे पंच होल के साथ पेश किया गया है जो कि फोन के मिडल में प्लेस्ड है। वहीं, बॉटम को छोड़कर फोन की डिसप्ले काफी कम बेजल्स के साथ आती है। वहीं, डिवाइस के बॉटम में थोड़े मोटो बेजल्स, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल्स हैं।

redmi-note-9

साथ ही फोन राइट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो कि पावर बटन का काम करेगा। वहीं, इसके ऊपर वॉल्यूम रॉकर बटन मौजूद है। साथ ही लेफ्ट साइट में सिम-कार्ड स्लॉट दिया गया है। अब बात करते हैं फोन के बैक पैनल की। डिवाइस में आपको स्क्वायर शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके नीचे एलईडी फ्लैश लाइट मौजूद है। वहीं, बैक में नीचे की ओर रेडमी की ब्रांडिंग दिखाई देगी।
redmi-note-9-pro-max
स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.67-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें रियर पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5020एमएएच की बैटरी दी है जो कि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि सेल्स पैक के साथ सिर्फ 18 वॉट का ही चार्जर है।
redmi-note-9-pro-max-camera
इस फोन में कंपनी ने नाविक सपोर्ट दिया है। नाविक भारत का अपना सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है। उदाहरण के तौर पर समझें तो जिस तरह अमेरिका के पास जीपीएस है, रूस के पास ग्लोनॉस है, यूरोप के पास गैलीलियो है, चीन के पास बायडू (BeiDou) नेविगेशन सिस्टम है, उसी तरह अब भारत पास नाविक (NavIC) है। नाविक नेविगेशन के जरिए पांच मीटर की दूरी से सटीक जानकारी हासिल की जा सकेगी। 

कीमत और सेल
Redmi Note 9 Pro Max के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की 18,999 कीमत रुपए है। वहीं, इस डिवाइस की सेल 25 मार्च को सेल के लिए मी.कॉम और अमेजन पर आएगा। वहीं, डिवाइस मी होम पर भी सेल के लिए 25 मार्च को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही फोन को जल्द ऑफलाइन सेल के लिए पेश किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here