रिलायंस ने लॉन्च किया कम कीमत का 4जी वोएलटीई फोन, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

Join Us icon

हाल में रिलायंस डिजिटल ने अपने लाइफ ब्रांड के तहत एफ1 स्मार्टफोन को पेश किया था जो 10,000 से ऊपर के बजट का था। वहीं आज कंपनी ने 5,000 रुपये से कम कीमत में फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने लाइफ एफ8 स्मार्टफोन को पेश किया है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने कोई अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है लेकिन फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर इसे लिस्ट कर दिया गया है जहां इसकी कीमत 4,199 रुपये है।

लाइफ एफ8 कंपनी द्वारा कुछ माह पहले लान्च फ्लेम 8 का अपग्रेड संस्करण है। फोन में कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ पेश किए गए इस फोन में आपको असाही ड्रैगन ट्रेल ग्लास कोटिंग देखने को मिलेगा। देखने में स्टाइलिश इस फोन में गेस्चर कंट्रोल के साथ ओटी जी सपोर्ट है जहां आप पेन ड्राईव से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

फोन में 4.5 इंच स्क्रीन 854X480 पिक्सल रेजल्यूशन का डिसप्ले दिया गया है। अगर बात की करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर आधारित है और फोन में 1.3 गीगाहर्टज़ क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। लाइफ एफ8 में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज़ है जिसे 128जीबी तक एक्वसपेंड कर सकते हैं। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। जियो सिम पर इससे फ्री लाइफ टाइम कॉलिंग की जा सकती है।

जियो लाएगा 1,000 रुपये में 4जी वोएलटीई फोन, जिसमें मिलेगी फ्री कॉलिंग

एफ8 में 2000 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी है जो आपको 160 घंटे का स्टैंडबाय टाईम, 5 घंटे का ​वीडियो तथा 28 घंटे तक का आॅडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। फोन के कैमरे की बात करें तो लाइफ एफ8 में 8-मेगापिक्सल का आॅटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन का कैमरा एचडी वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से रिकॉर्ड करने में सक्षम है। कैमरे को स्माइल डिटेक्शन और गेज डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।