जियो लाएगा 1,000 रुपये में 4जी वोएलटीई फोन, जिसमें मिलेगी फ्री कॉलिंग

Join Us icon

सितंबर माह में रिलांयस जियो ने अपनी 4जी सर्विस भारत में लॉन्च की थी। उस वक्त कंपनी ने यह घोषणा की थी कि रिलायंस ब्रांड लाइफ के तहत कंपनी 2,999 रुपये में 4जी फोन पेश कर रही है। वहीं आज एक और खबर आई है। प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी 1,000 से 1,500 रुपये के बीच में 4जी फोन लॉन्च कर सकती है। जियो सर्विस के साथ ​जिसे कि कंपनी ने सबसे सस्ते डाटा सर्विस का नाम दिया था। इन फोंस के साथ भी कुछ ऐसा ही करने का प्लान है। रिलायंस लाइफ ब्रांड के तहत विश्व का सबसे सस्ता 4जी फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

टेलीएनालिसेस के अनुसार कंपनी के दो अलग-अगल सूत्रों से जानकारी मिली है कि कंपनी 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये के बीच में फोन लॉन्च करने वाली है। इसके माध्यम से कंपनी का उद्देश्य बेहद ही कम कीमत में लोगों को 4जी वोएलटीई वाला फोन मुहैया कराना है जिससे कि उपभोक्ता मुफ्त में कॉलिंग का लाभ उठा सके।

9 नवंबर को लॉन्च होगा असूस जेनफोन 3 मैक्स, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में अभी यह जानकारी नहीं है कि लाइफ फोन का नाम क्या होगा। परंतु प्रोडक्ट ​टीम द्वारा इसे लाइफ इजी कहा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि रिलायंस डिजिटल द्वारा 31 दिसंबर को इस फोन को वेलकम आॅफर खत्म होते ही जनवरी 2017 में लॉन्च किया जा सकता है।

रिलायंस डिजिटल ने लॉन्च किया कम रेंज का 4जी वोएलटीई फोन लाइफ फ्लेम 7एस

रिलायंस अपनी 4जी फीचर फोन के माध्यम से उन ग्रामीण उपभोक्ताओं को जोड़ना चाहता है जो अब भी 2,000 रुपये के बजट में बेहतर फोन की तलाश में होते हैं। अब भी भारत में 70 फीसदी फोन बाजार पर 500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये के बीच के फोन का ही कब्जा है। जबकि इसमें से कुल 80 फीसदी फोन 2,000 रुपये से कम के होते हैं। इन फोंस में आप मुख्य रूप से कॉल और मैसेज के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते।