Jio, Airtel या Vodafone, देखें कौन दे रहा है हर दिन सबसे ज्यादा डाटा, 1जीबी से लेकर 4जीबी प्रतिदिन

Join Us icon

इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री देश में चल रहे कोरोना लॉकडाउन में बेहद अहम रोल निभा रही है। लोगों के घरों में बंद होने के बाद सभी कंपनियों के नेटवर्क पर लोड बढ़ा है और डाटा की खपत भी बढ़ी है। इस दौरान सभी कंपनियों का भी यही प्रयास है कि अपने यूजर्स को ​बिना किसी समस्या के बेहतर सर्विस प्रदान की जाए। इस वक्त टेलीकॉम कंपनियों से ज्यादा डाटा और अच्छी इंटरनेट स्पीड की डिमांड की जा रही है। तमाम कंपनियों ने कई तरह के आर्कषक प्लान जारी किए हुए हैं। आज हमनें Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio के उन सभी प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट बनाई है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आते हैं। यहां आप 28 दिनों की वैधता वाले 1जीबी प्रतिदिन से लेकर 4जीबी प्रतिदिन डाटा वाले प्लान्स को देख पाएंगे और अपने लिए बेस्ट प्लान चुन पाएंगे।

Reliance Jio

इस सेग्मेंट में Reliance Jio के तीन बेस्ट प्लान मौजूद हैं जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता हैं। कंपनी का पहला प्लान 199 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से Jio यूजर्स पूरे प्लान की वैधता में कुल 42 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद रिलायंस जियो का 249 रुपये का प्लान आता है जिसमें ग्राहकों को हर दिन 2जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में कुल 56 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद Jio ने 349 रुपये का प्लान मौजूद है जिसमें हर दिन 3 जीबी 4जी डाटा मिलता है। यानि 28 दिनों के लिए जियो यूजर्स कुल 84 जीबी इंटरनेट डाटा का लाभ उठा पाएंगे।

reliance jio airtel vodafone idea best plan for daily 1gb 2gb 3gb 4gb 4g data for 28 days validity offer difference comparison

Airtel

एयरटेल के 28 दिनों वाले बेस्ट प्लान्स की बात करें तो Airtel के 219 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इसके बाद दूसरा प्लान 249 रुपये का आता है जिसमें कस्टमर्स को हर दिन 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाता है। यहां बता दें कि एयरटेल का एक प्लान 279 रुपये का भी है जो 249 रुपये वाले प्लान की ही तरह 2जीबी डेली डाटा व वॉयस, मैसेज सर्विस देता है लेकिन इसमें 4 लाख का इंश्योरेंस अतिरिक्त प्राप्त होता है। इन दोनों प्लान्स में कुल 42जीबी डाटा मिल रहा है। इसी तरह Airtel के 298 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 2 जीबी डाटा ​दिया जाता है, इनमें बस अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का फर्क है। ये प्लान यूजर्स को कुल 56 जीबी 4जी डाटा दे रहे हैं। यह भी पढ़ें : 3GB डेली डाटा सिर्फ 7 रुपए में, क्या Jio से बेस्ट है Vodafone?

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया के 28 दिनों वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो कंपनी एयरटेल की ही तरह 219 रुपये का प्लान दे रही है जिसमें ग्राहकों को हर दिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। कंपनी का दूसरा प्लान 249 रुपये का है जिसमें उपभोक्ताओं को हर दिन 1.5 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है यानि कुल 42 जीबी 4जी डाटा। Vodafone-Idea का 299 रुपये वाला प्लान भी 28 दिनों का है और कंपनी इस प्लान में हर दिन 4 जीबी 4जी डाटा दे रही है, इस प्लान में यूजर्स को कुल 112 जीबी डाटा मिलेगा। इसी तरह कंपनी के 398 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त हो रहा है यानि एक महीने में कुल 84 जीबी 4जी डाटा मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here