Jio, Airtel और Vi के 1GB Data per Day वाले प्लान, यहां जानें सभी की फुल डिटेल

Join Us icon

ये दिन मोबाइल यूजर्स के लिए कुछ ज्यादा अच्छे नहीं है। एक के बाद एक Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio तीनों कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करते हुए सभी मोबाइल प्लान्स को मंहगा कर दिया है। कई पुराने सस्ते प्लान बंद हो गए हैं, कई प्लान्स में पहले वाले बेनिफिट्स पाने के लिए अब ज्यादा पैसा देना पड़ेगा, तो कई प्लान्स में समान कीमत पर कम फायदे दिए जा रहे हैं। महंगाई के दौर में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को जेब ढ़ीली करने पर मजबूर कर दिया है। लेकिन आज हम अपने पाठकों के लिए रिलांयस जियो, एयरटेल और वीआई द्वारा जारी उन सभी प्लान्स की डिटेल लेकर आए हैं जो 1GB/Day Data यानी हर दिन 1 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा देते है। इस जानकारी के जरिये आप अपने लिए बेस्ट प्लान चुन पाएंगे और अपने पैसे को भी खर्च होने से बचा पाएंगे।

Reliance Jio 1GB/Day Plan

Jio Rs 179 Plan

Reliance Jio का 179 रुपये वाला प्लान यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा देता है। यह प्लान पहले 149 रुपये का आता था लेकिन कंपनी ने इस प्लान की कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। यह जियो प्रीपेड प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और 1GB/Day डाटा देता है। पूरे प्लान में कुल 24 जीबी 4जी इंटरनेट मिलता है लेकिन एक दिन में यूजर सिर्फ 1जीबी डाटा का ही यूज़ कर सकता है।

reliance jio airtel vodafone idea comparison 1gb per day data plan 4g recharge details benefits

इसके अलावा जियो के 179 रुपये वाले प्लान में कंपनी की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फ्री दी जा रही है जिनका यूज़ पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पूरी तरह से फ्री किया जा सकता है। Jio का यह प्लान 24 दिनों तक हर दिन 100एसएमएस भी प्रदान करता है जिनका नेशनल यूज़ किया जा सकता है। इनके अलावा जियो यूजर प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी Jio Apps का भी एक्सेस पाते हैं। यह भी पढ़ें : Jio लेकर आया अपने यूजर्स के लिए खास 152 रुपये का प्लान, हर दिन मिलेगा .5GB Data और Unlimited Call Free

Jio Rs 149 Plan

रिलायंस जियो ने 179 रुपये वाले प्लान के अलावा एक 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी जारी किया हुआ है जो हर दिन 1 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्रदान करता है। यह जियो प्लान 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। दिनों के अलावा इस प्लान के जियो यूजर्स को वह सब फायदे प्राप्त होंगे जो कंपनी के 24 दिनों की वैधता वाले 179 रुपये के प्लान में शामिल हैं।

Airtel 1GB/Day Plan

Airtel Rs 265 Plan

एयरटेल की ओर से भी 1GB/Day Data वाला सिर्फ 1 ही प्लान जारी किया गया है। यह प्लान पहले 219 रुपये का आता था लेकिन अब प्राइस हाईक के बाद कंपनी ने इस प्लान की कीमत सीधे 46 रुपये बढ़ा दी है। दाम बढ़ोतरी के बाद अब यह प्लान 265 रुपये का मिल रहा है। यह एयरटेल प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें हर दिन 1 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है।

reliance jio airtel vodafone idea comparison 1gb per day data plan 4g recharge details benefits

अन्य बेनिफिट्स की ओर नज़र डाले के 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है जो सभी नेटवर्क पर पूरी तरह से फ्री है। इसके साथ ही प्लान के तहत एयरटेल अपने यूजर्स को हर दिन 100एसएमएस दे रही है। इस एयरटेल प्लान में 30 दिनों के लिए Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जो मोबाइल एडिशन है तथा साथ ही मुफ्त Hellotunes और Wynk Music सर्विस भी प्राप्त होती है। यह भी पढ़ें : Airtel ने लगाया जख्म पर मरहम! प्लान महंगे करने के बाद अब कंपनी देगी हर दिन .5GB Data Free

Airtel Rs 239 Plan

एयरटेल वेबसाइट पर 239 रुपये का भी प्लान मौजूद है जो 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन देता है। यह एयरटेल प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ आता है। कम दिनों के अलावा इस प्लान में वह सभी फायदे मौजूद हैं जो कंपनी के 265 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दिए जा रहे हैं। टेलीकॉल बेनिफिट्स के साथ ही प्राइम वीडियो और विंक म्यूज़िक सर्विस भी इस प्लान में शामिल है।

Vodafone Idea 1GB/Day Plan

Vi Rs 269 Plan

वोडाफोन आइडिया के पास सबसे ज्यादा प्लान्स हैं जो 1GB/Day Data देते हैं। इनमें सबसे पहले बात करते हैं 269 रुपये वाले प्लान कि जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्रतिदिन 1जीबी 4जी इंटरनेट डाटा के साथ ही इस प्लान में हर दिन 100एसएमएस, ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और Vi movies and tv का एक्सेस मिलता है। बता दें कि यह प्लान पहले 219 रुपये का आता था लेकिन अब इसमें 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

reliance jio airtel vodafone idea comparison 1gb per day data plan 4g recharge details benefits

Vi Rs 219 Plan

यह वीआई प्लान कंपनी ने पूरी तरह से नया कर दिया है। इसी कीमत पर पहले जहां 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ फायदे आते थे, वहीं अब यूजर्स को इतने रुपये में 21 दिन की वैधता ही मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तो मिलती है लेकिन यह बात भी ध्यान देने वाली है कि वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को इस प्लान में किसी तरह की एसएमएस सेवा नहीं देती है। यह भी पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा, क्या अब 28 की जगह 30 दिनों का होना चाहिए प्लान!

Vi Rs 199 Plan

वीआई का यह प्लान भी हर दिन 1 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा देता है लेकिन कंपनी ने अपने इस प्लान को सिर्फ 18 दिनों के पेश किया हुआ है। कम वैधता के अलावा इस प्लान में अन्य सभी बेनिफिट वोडाफोन आईडिया के 269 रुपये वाले प्लान के समान ही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here