जियो 4जी स्पीड में आई कमी लेकिन अब भी नंबर 1, देंखें कौन है नंबर 2,3 और 4

Join Us icon

टेलीकॉम रेग्यूलेट्री अथॉरिटी आॅफ इंडिया ने भारत में 4जी स्पीड का डाटा पेश कर दिया है। पिछले कई माह की तरह इस बार भी रिलायंस जियो ने बाजी मार ली है। हालांकि एक यूजर्स के लिए परेशानी की बात यह है कि जियो की 4जी स्पीड में इस बार थोड़ी कमी देखने को मिली है। ट्राई ने यह डाटा मायस्पीड ऐप के माध्यम से पेश की है। जिसके आधार पर भारत के सभी आॅपरेटर्स की 4जी स्पीड की जानकारी दी गई है।

ट्राई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड इस साल अप्रैल माह के दौरान 14.7 एमबीपीएस तक ही रही जबकि मार्च के दौरान जियो की डाउनलोड स्पीड 17.9 एमबीपीएस की थी। वहीं दूसरे नंबर पर एयरटेल पर एयरटेल रहा जो कि जियो से काफी पीछे है। कंपनी ने सिर्फ 9.2 एमबीपीएस का ही आंकड़ा छुआ। वहीं तीसरे नंबर पर 7.4 एमबीपीएस 4जी स्पीड के साथ आइडिया ने अपना स्थान बनाया और सबसे अंत में वोडाफोन रहा जो​ कि सर्फि 7.1 एमबीपीएस तक की स्पीड को छू सका। आइडिया ने लॉन्च किया 149 रुपये का वॉयस प्लान, 21 दिनों तक मिलेगा भरपूर मज़ा

जहां तक अपलोड स्पीड की बात है तो यहां आइडिया ने बाजी मार ली। कंपनी ने 4जी अपलोड स्पीड में 6.5 एमबीपीएस अपलोड स्पीड पाकर नंबर का स्थान प्राप्त किया जबकि 5.2 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरा स्थान पर काबिज हुआ। रिलायंस जियो की 4जी अपलोड स्पीड 4 एमबीपीएस की रही। वहीं 3.7 एमबीपीएस के साथ एयरटेल चौथे स्थान पर रहा। सिर्फ 9 रुपये में करिए पूरे दिन फ्री बात, 100एसएमएस के साथ ही 100एमबी डाटा

कुछ माह पहले ही ओपेन सिग्नल की रिपोर्ट आई थी जिसमें एयरटेल को सबसे तेज 4जी स्पीड वाला नेटवर्क कहा गया था। इसी रिपोर्ट में जियो को सबसे अंत का स्थान प्राप्त हुआ था। हालांकि यह बात जरूर कही गई थी कवरेज में जियो नंबर एक रहा है।

No posts to display