Reliance Jio ने पेश किए 6 नए धमाकेदार प्लान, कॉलिंग, डाटा और Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलेगा मुफ्त

Join Us icon

हमेशा की तरह अपने यूजर्स को नया तोहफा देते हुए रिलांयस जियो ने एक बार फिर नए प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान्स में कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन सभी प्लान्स की खास बात यह है कि इसमें Disney+Hotstar VIP बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। जियो ने दो प्रीपेड प्लान और चार डाटा ऐड-ऑन पैक्स को लॉन्च किया है। आइए आगे आपको इन प्लान्स की पूरी जानकारी देते हैं।.

रिलायंस जियो द्वारा कुल 6 नए पैक लॉन्च किए गए हैं, जिनमें से दो वॉइस कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। वहीं, बाकी चार पैक्स डेटा ऐड-ऑन्स हैं। कंपनी के 401 रुपए और 2599 रुपए वाले प्लान के साथ ही डाटा ऐड-ऑन पैक्स में भी यूजर्स को Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्श बिल्कुल फ्री ऑफर किया जा रहा है। वहीं, कंपनी द्वारा पेश किए गए ऐड-ऑन पैक्स की खास बात है कि इनमें से एक प्लान को छोड़कर सभी प्लान के साथ वैधता दी जा रही है।

401 रुपए प्लान

सबसे पहले बात करते हैं 401 रुपए वाले जियो के नए प्लान की। इस प्लान में वैलिडिटी 28 दिन की है, जिसके साथ ग्राहकों को 90 जीबी मिलेगा। इसे ऐसे समझा जा सकता है। यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा जो कि 28 दिन में टोटल 84जीबी होता है। लेकिन, कंपनी इस प्लान में अलग से 6 जीबी अतिरिक्त डाटा भी दे रही है। प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसे भी पढ़ें: 84 दिनों वाला प्लान, कौन दे रहा है कम कीमत में ज्यादा फायदा Airtel, Jio या Vodafone Idea, देखें यहां

वहीं, जियो के दूसरे प्लान्स की तरह ही इस प्लान में भी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। जैसा कि हमने बताया कि अगर ग्राहक इस प्लान को रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी की 399 रुपये की कीमत की मुफ्त मेंबरशिप मिलेगी।
jio-new-plan-with-disney-hotstar
2599 रुपए वाला प्लान

अगर बात करें जियो के 2,599 रुपए वाले प्लान की तो कंपनी की लंबी वैधता वाले प्लान की लिस्ट में यह एक और रिचार्ज शामिल हो गया है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 740 जीबी डाटा दिया जा रहा है यानी ग्राहक हर रोज 2 जीबी डाटा का लुत्फ़ उठा पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को 10 जीबी अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। इस पैक में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा है, जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल के लिए 12 हजार मिनट साल भर में मिलते हैं। ग्राहक हर दिन 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा भी ले सकते हैं। यूजर्स को जियो ऐप्स का मुफ्त ऐक्सिस मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।

612 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक

कंपनी ने दो प्लान की साथ ही चार डाटा ऐड-ऑन पैक भी पेश किए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले 612 रुपए के ऐड-ऑन प्लान की बात करते हैं। इसमें नॉन-जियो नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इसमें 6000 FUP मिनट मिलते हैं इसके अलावा 72 जीबी का अनलिमिटेड डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान जितनी होगी। इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।

1,004 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक

इस प्लान में 200 जीबी डेटा बेनिफिट भी यूजर्स को मिलेगा और इसके लिए पहले से कोई ऐक्टिव प्लान नंबर पर होना जरूरी नहीं है। इस प्लान से कभी भी रिचार्ज करवाया जा सकता है और इसकी वैलिडिटी 120 दिन की दी है।इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Jio का बंपर ऑफर: रिचार्ज करने पर मिलेगा 4 गुना ज्यादा फायदा, जानें क्या है पूरा मामला

1,206 रुपए और 1,208 रुपए वाला डाटा ऐड-ऑन पैक

1,206 रुपए वाले डाटा ऐड-ऑन पैक में कंपनी की ओर से 180 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इसके लिए भी किसी बेस प्लान की जरूरत नहीं है। वहीं, 1,208 रुपए वाले इस प्लान में 240 जीबी डाटा के साथ 240 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस डाटा ऐड-ऑन पैक के लिए लिए भी किसी बेस प्लान की जरूरत नहीं है। इस पैक में भी 399 रुपये की कीमत वाली डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप 1 साल के लिए मुफ्त सुविधा मिलेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here