जियो लाईव टीवी सर्विस पर 432 चैनल्स के साथ हॉटस्टार प्रीमियम सर्विस मुफ्त

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/11/reliance-jio-mumbaioffice.jpg

मोबाईल जगत में खलबली मचाने के बाद जियो अब टेलीविज़न व डीटीएच सर्विसेज में भी हंगामा मचाने वाली है। इस हंगामे की हलचल तभी महसूस हो गई थी जब जियो के सेटअप बॉक्स की फोटोज़ सामने आई। वहीं अब रिलायंस जियो टीवी ऐप को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिससे पता लग रहा है कि जियो अपनी टीवी सर्विस के जरिये नई क्रांति लाने वाली है।

इकोनॉमिक टाईम्स के अनुसार रिलायंस जियो द्वारा चलाई जा रही टीवी ऐप पर अब जियो 432 चैनल लाईव देने वाली है। इस सर्विस में तहत 15 क्षेत्रिय भाषाओं के चैनल्स उपलब्ध होंगे। ​इसी के साथ हॉटस्टार की प्रीमियम सर्विस भी इस ऐप पर दी जाएगी। खबर में बताया गया है कि जियो 6 क्षेत्रिय भाषाओं के साथ ​सर्विस की शुरूआत करेगी जिसमें 200 चैनल्स शामिल होंगे।

रिलायंस जियो टीवी ऐप से शुरूआत करने के बाद केबल टीवी और डीटीएच सर्विसेंज में कदम रखेगी। जियो टीवी ऐप की बात करें तो इसमें 10 केटेगरी होंगी। इस केटेगरी लिस्ट में 8 ​बिजनेस, 31 धार्मिक, 100 इंटरटेनमेंट, 27 इन्फोटेनमेंट, 23 किड्स चैनल, 12 लाईफ स्टाईल, 38 मूवी, 34 म्यूज़िक, 139 न्यूज और 200 स्पोर्ट्स चैनल शामिल होंगे।

13-एमपी सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो (2017)

आपको बता दें कि जियो से पहले एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया भी यह सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं। वर्तमान में आइडिया 112 और वोडाफोन 70 चैनल दे रहा है।