
इंडियन टेलीकॉम कंपनियों के बीच मची प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी नहीं है। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को आर्कषिक करने के लिए ये कंपनियां सस्ती कीमत पर अधिक बेनिफिट वाले प्लान्स तो देती है ही तथा साथ ही स्वयं को अन्यों से बेहतर बताने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती। देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Bharti Airtel शुरू से ही इस बाजारू प्रतिस्पर्धा में अग्रणिय रही है। जब नेटवर्क चुनने की बारी आती है तो आम आदमी कन्फ्यूज़न की स्थिति में रहता है कि Jio को चुना जाए या Airtel का साथ पाया जाए। यूं तो इन दोनों ही कंपनियों के पास बेहतरीन प्लान्स का ढ़ेर लगा है, लेकिन Reliance Jio का 555 रुपये और Bharti Airtel का 558 रुपये वाला प्लान इन दिनों काफी चर्चा में है। यदि आप भी दोनों नेटवर्क के इन प्लान्स को चुनने जा रहे हैं तो आगे हमनें दोनों ही कंपनियों के प्लान की तुलना की है कि कौन-से नेटवर्क पर अधिक बेनिफिट मिल रहा है।
कीमत
सबसे पहले प्लान्स की कीमत देखें तो ये दोनों ही प्लान 500 रुपये से अधिक के बजट में आते हैं। Reliance Jio की ओर से जारी प्लान की कीमत जहां 555 रुपये है वहीं Bharti Airtel ने अपने प्लान को 558 रुपये में पेश किया है। यानि Airtel के प्लान की कीमत Jio के प्लान के 3 रुपये अधिक है।
वेलिडिटी
Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों ही कंपनियों के प्लान लंबी वैधता के साथ आते हैं, यानि यूजर एक बार के रिचार्ज के बाद अगले ढ़ाई महीने से भी ज्यादा वक्त तक बिना बदलाव इन प्लान्स का यूज़ कर सकते हैं। Jio का 555 रुपये वाला प्लान जहां 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है वहीं Airtel ने अपने प्लान को 82 दिनों की वेलिडिटी के साथ पेश किया है।
इंटरनेट डाटा
आज के समय में किसी भी प्लान को चुनने के लिए सबसे पहले इंटरनेट डाटा ही देखा जाता है। Reliance Jio अपने 555 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2 जीबी 4G इंटरनेट डाटा दे रहा है। यानि पूरे प्लान की वेलिडिटी में यूजर्स को कुल 168 जीबी (84 x 2 = 168) इंटरनेट डाटा मिलेगा। वहीं Airtel अपने यूजर्स को 558 रुपये वाले प्लान में Jio से अधिक हर दिन 3 जीबी 4G डाटा दे रहा है। एयरटेल के प्लान में पूरी वेलिडिटी के लिए कुल जीबी (82 x 3 = 246) 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
कॉलिंग
Reliance Jio और Bharti Airtel ने अपने यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देने का वायदा किया है। लेकिन Jio के प्लान में ऑननेटवर्क कॉलिंग तो पूरी तरह से फ्री है परंतु ऑफनेटवर्क कॉल करने के लिए कंपनी की ओर से सिर्फ 3000 मिनट दी गई है। वहीं Airtel ने अपने यूजर्स के लिए ये वॉयस कॉल पूरी तरह से फ्री ही रखी है। ऑननेटवर्क व ऑफनेटवर्क दोनों पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की जा सकती है।
किसका प्लान बेहतर
Reliance Jio का प्लान बेशक Bharti Airtel के प्लान की तुलना में 3 रुपये सस्ता है परंतु बेनिफिट की बात की जाए तो Airtel का 558 रुपये वाला प्लान Jio के 555 रुपये वाले प्लान के कहीं ज्यादा फायदा दे रहा है। प्रतिदिन डाटा के मामले में Airtel यूजर्स को Jio की अपेक्षा हर दिन 1 जीबी 4G डाटा ज्यादा मिलेगा। वहीं पूरे प्लान में Airtel नेटवर्क पर Jio की तुलना में 78 जीबी डाटा अधिक मिल रहा है।
इसी तरह Jio नंबर से जहां IUC के अधिक ही कॉलिंग हो सकेगी वहीं Airtel यूजर्स पूरी तरह से मुफ्त अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। लगे हाथ आपको बता दें कि Jio यूजर्स को PayTm से रिचार्ज करने पर 555 रुपये वाले प्लान में 50 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।




















