4जी वोएलटीई कॉलिंग के बाद अब जियो लॉन्च करेगा वीओवाईफाई, और बेहतरीन होगी कॉलिंग

Join Us icon

मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने टेलीकॉम सेक्टर में आते ही हंगामा मचा दिया था। अगर आज हमें कम कीमत में ज्यादा लाभ के साथ कोई कॉलिंग व डाटा पैक मिल रहा है तो उसका श्रेय जियो को देना गलत नहीं होग। वहीं, वीओएलटीई में झंडे गाढ़ने के बाद एक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसके अनुसार रिलायंस जियो ने वीओफाईफाई सर्विस को भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। खबरों की मानें तो कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू भी कर दी है।

टेलीकॉम टॉक द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो ने वीओफाई-फाई (वॉयस ओवर वाई-फाई) सर्विस की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस नई सर्विस के बाद जियो यूजर्स को बिना एक्टिव सैल्युलर कनेक्टिविटी के वॉयस कॉल करने और इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। जियो वाई-फाई सर्विस को अभी भारत के चुनिंदा इलाकों में टेस्ट किए जाने की जानकारी सामने आई है।

जियो म्यूजिक ऐप अब होगा जियोसावन, इसमें है 45 मिलियन गानें और 90 दिनों के सब्सक्रिप्शन मुफ्त
जिन शहरों में इस सर्विस की टेस्टिंग की जानी है उनमें आंध्र प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। रिलायंस जियो ने ऑफिशियल तौर पर अपनी वीओवाई-फाई सर्विस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नए साल यानी जनवरी 2019 में यह सर्विस जियो के सभी यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध कर सकती है।

इस बात की जानकारी टेलीकॉमटॉक को मिली है। उन्हें मध्यप्रदेश से किसी ने इस टेस्टिंग सर्विस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में जियो की वीओवाई-फाई सर्विस को दिखाया गया है, जहां फोन में नेटवर्क दिखाई देते हैं। स्क्रीनशॉट को आईफोन पर लिया गया है। इसमें जियोवाई-फाई लिखा नजर आ रहा है। आमतौर पर इस जगह टेलीकॉम ऑपरेटर का नाम होता है।

अब जियो लाएगा कम रेंज में बड़ी स्क्रीन वाला फोन, जल्द हो सकता है लॉन्च

बता दें कि हाल ही में असूस और एचटीसी जैसे स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने हैंडेट को अपडेट के जरिए वीओवाई-फाई सपोर्ट को उपलब्ध कराया था। लेकिन, इन कंपनियों को इस सर्विस के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर के सपोर्ट की जरुरत होगी।

उम्मीद की जा रही है अगर इस सर्विस को उपलब्ध कराया गया तो रिलायंस जियो अपने जियोफोन और जियोफोन 2 में वीओफाई-वाई सर्विस को उपलब्ध कराएगी। यह सर्विस उन इलाकों के यूजर्स के लिए काफी अच्छी होगी जहां पर नेटवर्क काफी कमजोर रहता है। रिलायंस जियो के अलावा एयरटेल और वोडाफोन भी इस सर्विस को लॉन्च कर सकते हैं।

No posts to display

Comments are closed.