1,09,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung का सबसे पतला फोन, जानें इसकी 5 खूबियां

Join Us icon

Samsung ने आज आखिरकार भारत में अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लॉन्च कर दिया है। आपको याद दिला दें कि साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने इसी साल Unpacked इवेंट के अंत में गैलेक्सी S25 सीरीज को पेश करने के बाद गैलेक्सी S25 स्लिम को टीज किया था। तभी से भारतीय मोबाइल यूजर्स को इस फोन के इंडिया आने का इंतजार था। अगर बात करें Galaxy S25 Edge की सबसे बड़ी खासियत इसका अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है। वहीं, लॉन्च से पहले ही यह फोन अपने स्लिम प्रोफाइल और हल्के वजन को लेकर चर्चा में बना हुआ था।

इसके अलावा कंपनी के मुताबिक, इस फोन की मोटाई सिर्फ 5.85mm है और इसका वजन लगभग 163 ग्राम है, जिससे यह भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे पतले और हल्के फोन्स में से एक बन जाता है। Samsung इस डिवाइस के जरिए न सिर्फ डिजाइन में कुछ नया लेकर आया है, बल्कि परफॉर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले जैसे क्षेत्रों में भी इसे एक पावर-पैक्ड पैकेज बनाने की कोशिश की है। आइए आगे आपको इस फोन की भारतीय कीमत और सेल डिटेल के साथ Samsung Galaxy S25 Edge की 5 खूबियां बताते हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge का इंडियन प्राइस और सेल डिटेल

Models Price
12GB रैम+256GB स्टोरेज Rs 1,09,999
12GB रैम+512GB स्टोरेज Rs 1,21,999
  • Galaxy S25 Edge की प्री-ऑर्डर बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जो सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
  • Galaxy S25 Edge को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को ₹12,000 की वैल्यू वाला फ्री स्टोरेज अपग्रेड मिलेगा। ग्राहक इस डिवाइस पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • Galaxy S25 Edge दो आकर्षक कलर टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेट ब्लैक में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy S25 Edge की 5 दमदार खूबियां

Samsung Galaxy S25 Edge फोन पुराने कर्व्ड-डिजाइन के साथ नए जमाने की तकनीक का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करेगा। अगर आप एक प्रीमियम Android फोन लेने का सोच रहे हैं, तो Galaxy S25 Edge आपके लिए एक दमदार ऑप्शन हो सकता है। आइए आगे हम आपको बताते हैं इस फोन की 5 बड़ी खूबियां, जो इसे 2025 के बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक बना सकती हैं।

1. Edge डिस्प्ले की वापसी (कर्व्ड लुक के साथ प्रीमियम फील)

Samsung Galaxy S25 Edge में 6.8 इंच का QHD+ कर्व्ड Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है।  इसके दोनों किनारे कर्व हैं, जिससे यह फोन देखने में शानदार लगेगा और हाथ में पकड़ना भी आसान होगा।

  • डिस्प्ले रिफ्रेश रेट: 120Hz
  • ब्राइटनेस: 2600 निट्स (अफवाहों के अनुसार)
  • HDR10+ सपोर्ट

यह Edge डिस्प्ले सिर्फ लुक्स के लिए ही नहीं, बल्कि फंक्शनलिटी के लिए भी बेहतर है – जैसे कि नोटिफिकेशन शॉर्टकट्स, एज-लाइटिंग और मल्टीटास्किंग फीचर्स।

2. Snapdragon 8 Gen 4 (अल्टीमेट परफॉर्मेंस का वादा)

Samsung ने दूसरे फ्लैगशिप मॉडल्स की तरह ही इसमें भी Qualcomm का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 दिया है।

यह प्रोसेसर 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा और इसमें एडवांस्ड AI और बैटरी एफिशिएंसी फीचर्स दिए हैं।

  • गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और AI-बेस्ड टास्क्स में बिना लैग के परफॉर्मेंस
  • LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट
  • हीट मैनेजमेंट के लिए बेहतर कूलिंग सिस्टम

3. Galaxy AI का स्मार्ट इस्तेमाल

Samsung Galaxy S25 Edge में Galaxy AI  के फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें कई नए AI-टूल्स और स्मार्ट फंक्शंस होंगे।

  • Live Translate: कॉल के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन
  • Circle to Search: किसी भी स्क्रीन पर सर्च करने के लिए सिर्फ गोला बनाइए
  • AI Photo Editing: फोटो को ऑटोमैटिकली रीटच और एन्हांस करना
  • Smart Suggestions: ईमेल, मैसेज या चैट में स्मार्ट रिप्लाई सजेशन

इन सभी AI फीचर्स से फोन की डेली यूसेज स्मूद और इंटेलिजेंट हो जाएगी।

4. 200MP कैमरा (प्रो-लेवल फोटोग्राफी का अनुभव)

Galaxy S25 Edge में Samsung का अगला जेनरेशन 200 मेगापिक्सल का ISOCELL सेंसर है। इससे डिटेलिंग और लो-लाइट फोटोग्राफी में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा।

  • OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट
  • 8K वीडियो रिकॉर्डिंग
  • AI पावर्ड पोर्ट्रेट और नाइट मोड
  • ज़ूम-इन फोकस टेक्नोलॉजी

सेल्फी कैमरा भी 12MP या उससे ज्यादा रिज़ॉल्यूशन का हो सकता है, जो वीडियो कॉलिंग और रील्स के लिए बेहतरीन रहेगा।

5. 7 साल का अपडेट – लॉन्ग टर्म वैल्यू

Samsung के इस फोन में 7 साल तक Android OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच दिया है। इससे आपको नया फोन बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होगी, और आपका डिवाइस लंबे समय तक सिक्योर और लेटेस्ट बना रहेगा।

अगर देखा जाए तो स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से कहा जा सकता है कि Samsung Galaxy S25 Edge उन यूजर्स के लिए परफेक्ट हो सकता है जो फ्लैगशिप परफॉर्मेंस के साथ-साथ स्टाइल और स्मार्ट फीचर्स की भी तलाश में हैं। इसका Edge डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर, 200MP कैमरा और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट इसे बेहद आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here