सिर्फ ₹3,999 में लॉन्च हुई इस कंपनी की स्मार्टवॉच, दमदार फीचर्स और प्रीमियम लुक

Join Us icon

अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश में हैं जो स्टाइलिश भी हो, फिटनेस का ध्यान भी रखे और कॉल्स-नोटिफिकेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दे, तो URBAN की नई Genesis स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने इसे भारतीय यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 3,999 रुपये रखी गई है।

URBAN की नई Genesis स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन्स

प्रीमियम लुक के साथ 1.45 इंच का AMOLED डिस्प्ले

URBAN Genesis में 1.45 इंच का राउंड Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Always-On फंक्शनलिटी के साथ आता है। इसकी मेटल बॉडी और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं। यानी यह वॉच सिर्फ हेल्थ ट्रैकिंग तक सीमित नहीं, बल्कि एक फैशन एक्सेसरी की तरह भी काम करती है।

ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर AI असिस्टेंट तक

Genesis स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर दिए गए हैं, जिससे आप सीधे घड़ी से कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है, जिससे आप गूगल असिस्टेंट या सिरी को कमांड दे सकते हैं।

हेल्थ और फिटनेस का फुल पैकेज

इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत इसका एडवांस हेल्थ सूट है, जिसमें Quad AI सेंसर लगे हैं। ये सेंसर हार्ट रेट, SpO2, ब्लड प्रेशर, नींद की क्वालिटी और स्ट्रेस लेवल को ट्रैक करते हैं। इसके अलावा इसमें मेडिटेशन के लिए Breather मोड भी दिया गया है।

स्पोर्ट्स मोड और लंबी बैटरी लाइफ

Genesis में मल्टी-स्पोर्ट्स मोड हैं, जिससे आप दौड़ना, साइक्लिंग, वॉकिंग, स्किपिंग जैसी एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं। IP67 रेटिंग के साथ यह वॉच पानी और धूल से भी सुरक्षित है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिनों तक आराम से चल जाती है।

कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स की भरमार

वॉच में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है जिससे यह एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइसेज़ से तेज़ी से कनेक्ट होती है। म्यूज़िक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ-साथ इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन भी मिलते हैं – यानी कॉल, मैसेज, ईमेल और सोशल मीडिया अपडेट्स सीधे आपकी कलाई पर।

URBAN Genesis स्मार्टवॉच की कीमत, कलर ऑप्शन और सेल डिटेल

URBAN Genesis स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत ₹3,999 रखी गई है, जो एक लिमिटेड लॉन्च ऑफर के तहत मिल रही है। यह वॉच आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट gourban.in, Amazon, Flipkart और भारत के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने Genesis को प्रीमियम फिनिश के साथ लॉन्च किया है, जो मेटालिक सिल्वर और ब्लैक जैसे क्लासिक कलर ऑप्शन में मिलेगी। इसकी डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए यह वॉच खासकर उन लोगों के लिए है जो स्टाइल के साथ-साथ स्मार्ट फीचर्स को भी अहमियत देते हैं।

जानिए, URBAN Genesis की खास बातें

फीचर डिटेल्स
डिस्प्ले 1.45” Super AMOLED, Always-On
बॉडी डिजाइन फुल-मेटल बॉडी + स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप
हेल्थ ट्रैकिंग हार्ट रेट, SpO2, BP, स्लीप, स्ट्रेस
कॉलिंग ब्लूटूथ कॉलिंग (माइक + स्पीकर)
बैटरी लाइफ 7 दिन तक
स्मार्ट फीचर्स AI असिस्टेंट, कैमरा-म्यूज़िक कंट्रोल
रेजिस्टेंस IP67 (वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन)
कीमत ₹3,999 (लॉन्च ऑफर)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here