सिर्फ 899 रुपये में आया ये Bluetooth Speaker, जानें क्या है खूबी

inbase Technologies ने भारत में अपना नया Torque पोर्टेबल Bluetooth स्पीकर लॉन्च कर दिया है। यह किफायती स्पीकर 8W के दमदार ऑडियो आउटपुट के साथ आता है और इसके साथ मिलने वाली Sense Light हर बीट के साथ फ्लैश करती है, जिससे म्यूजिक सुनने का मजा और भी विजुअली एंगेजिंग हो जाता है।
डिजाइन और पोर्टेबिलिटी
Inbase Torque को खासतौर पर पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें carabiner और स्ट्रैप भी दिए गए हैं, जिससे आप इसे बैग से क्लिप कर सकते हैं या बाहर ले जाना आसान हो जाता है।
वाटर रेसिस्टेंस और कनेक्टिविटी
यह स्पीकर IPX6 रेटिंग के साथ आता है, जिससे हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है। साथ ही इसमें लेटेस्ट Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है और बिल्ट-इन माइक्रोफोन की मदद से आप हैंड्स-फ्री कॉल्स भी कर सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग
Inbase Torque एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है और इसमें USB Type-C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। वहीं, इसमें बेहतर स्टीरियो साउंड के लिए यह स्पीकर TWS (True Wireless Stereo) फीचर को सपोर्ट करता है, जिससे आप दो स्पीकर्स को एक साथ पेयर कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
- ऑडियो आउटपुट: 8W
- कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.3
- माइक्रोफोन: बिल्ट-इन, हैंड्स-फ्री कॉलिंग
- बैटरी लाइफ: 7 घंटे
- चार्जिंग: USB Type-C
- वॉटर रेसिस्टेंस: IPX6 रेटिंग
- स्पेशल फीचर: म्यूजिक बीट्स पर पल्स करने वाली Sense Light
- पोर्टेबिलिटी: Carabiner और स्ट्रैप के साथ
- TWS सपोर्ट: हां
कीमत और उपलब्धता
Inbase Torque को ₹899 की लिमिटेड-टाइम इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्पीकर inbasetech.in, Amazon.in, और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।