U&i ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए चार नए प्रीमियम प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए प्रोडक्ट्स में डॉमिनेटर सीरीज नेकबैंड UINB-2304, बीट्स सीरीज TWS 7650, मॉडर्न सीरीज पावरबैंक UIPB-2151 और इनोवेटिव सीरीज पोर्टेबल स्पीकर UiBS-801 को शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ये प्रोडक्ट्स लंबी बैटरी लाइफ, दमदार साउंड और स्टाइलिश डिजाइन जैसी खूबियों के साथ आते हैं। आइए आगे आपको इनकी कीमत और खूबियों के बारे में बताते हैं।
इस लेख में:
Dominator Series Neckband UINB-2304
डोमिनेटर सीरीज नेकबैंड UINB-2304 में 35dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है। इससे यह बैकग्राउंड के शोर को कम करके एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 100 घंटे का प्लेटाइम और 600 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करता है। धूल, पानी और पसीने से सुरक्षित रखने के लिए इसे IPX4 रेटिंग से लैस किया गया है।
Beats Series TWS 7650
बीट्स सीरीज TWS 7650 ईयरबड्स में 120 घंटे का प्लेटाइम मिलता है जो कि इसके सबसे बड़ी खूबी है। वहीं, इसमें 60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ इसमें क्वाड माइक सेटअप है, जो एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है। वहीं, चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
Modern Series Powerbank UIPB-2151
मॉडर्न सीरीज पावरबैंक UIPB-2151 में PD + QC 22.5W आउटपुट है, जो कई डिवाइस को अल्ट्रा-फास्ट चार्ज करने की परमिशन देता है। इसके अलावा वायरेलस चार्जिंग कम्पैटिबल डिवाइस के लिए इसमें 15W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह पावरबैंक 10000 mAh कैपेसिटी के साथ आता है।
Innovative Series Portable Speaker UiBS-801
इनोवेटिव सीरीज पोर्टेबल स्पीकर में शक्तिशाली 30W का आउटपुट मिलता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 20 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करता है। स्पीकर ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है और सभी डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। स्पीकर एक इन-बिल्ट रिमोट कंट्रोल और एक प्रीमियम हैंगिंग लेदर बेल्ट के साथ आता है।
कीमत और सेल डिटेल
अगर बात करें प्राइस की तो Dominator Series Neckband UINB-2304 की कीमत 1,099 रुपये, Beats Series TWS 7650 की कीमत 799 रुपये, Modern Series Powerbank UIPB-2151 की कीमत 1,699 रुपये और Innovative Series Portable Speaker UiBS-801 की कीमत 3,100 रुपये है। वहीं, ये चारों प्रोडक्ट देशभर के मोबाइल एक्सेसरीज स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।