iPhone 17 के लॉन्च से पहले 9000 रुपये तक सस्ता हुआ iPhone 16, यहां जानें ऑफर की डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/iphone-16-new.jpg

अगर आप अपने iPhone को अपग्रेड करने या पहली बार Apple का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। iPhone 16 पर Amazon और JioMart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। सही ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स के साथ आप इसे 45,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 (128GB) की लॉन्च कीमत 79,900 रुपये है, अब यह फोन Amazon पर 9,401 रुपये की सीधी छूट के बाद 70,499 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 2,114 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत 68,395 रुपये हो जाएगी। Amazon का एक्सचेंज प्रोग्राम आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर 36,050 रुपये तक की छूट देता है। उदाहरण के लिए अगर आपके पास दो साल पुराना iPhone 14 है, तो 27,100 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर iPhone 16 की कीमत 41,295 रुपये तक कम हो सकती है, जो इसे अब तक की सबसे आकर्षक डील बनाती है।

दूसरी ओर, JioMart पर iPhone 16 (128GB) 70,990 रुपये में उपलब्ध है यानी 8,910 रुपये की छूट। हालांकि JioMart पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं है।

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो फोन A18 Bionic चिप से लैस है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ बढ़िया कलर और क्लैरिटी देता है। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन प्राइमरी लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है, जो हर स्थिति में शार्प और वाइब्रेंट तस्वीरें क्लिक करता है। इसके अलावा, फोन में Camera Control बटन भी है, जो यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर बनाता है। Apple का Ceramic Shield ग्लास फोन को स्क्रैच और गिरने से बचाता है।

iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर, 2025 को लॉन्च हो रहा है। ऐसे में कई लोग इस दुविधा में हो सकते हैं कि क्या उन्हें iPhone 16 की मौजूदा डील्स का फायदा उठाना चाहिए या iPhone 17 के लॉन्च का इंतजार करना चाहिए। अगर आप कम कीमत में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो iPhone 16 की यह डील्स नजरअंदाज करना मुश्किल है। iPhone 16 को Apple के नए A18 चिपसेट से पावर मिलती है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल, गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। चूंकि Apple अपने डिवाइसेज को कई सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स से सपोर्ट करता है, इसलिए iPhone 16 भविष्य के लिए भी बेहतर विकल्प माना जा सकता है।

इसमें पहले से ही बेहतर कैमरे, ProMotion डिस्प्ले और बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है। इसके विपरीत, iPhone 17 में नए हार्डवेयर बदलाव आने की उम्मीद है, जिन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट्स के जरिए स्टेबल होने में समय लग सकता है। ऐसे खरीदार जो नई तकनीक अपनाने की बजाय एक पॉलिश्ड और भरोसेमंद अनुभव चाहते हैं, उनके लिए iPhone 16 अभी फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है।

वहीं iPhone 16 के विकल्प की बात करें, तो Google Pixel 10, Samsung Galaxy S25, OnePlus 13 जैसे विकल्प बेहतरीन परफॉर्मेंस और वैल्यू दे सकते हैं।