सस्ता Samsung 5G फोन Galaxy F06 इंडिया में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ है 6GB RAM की ताकत

Join Us icon

सैमसंग ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘एफ’ सीरीज में नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Samsung Galaxy F06 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जो सस्ते रेट पर लाया गया है। इस अफार्डेबल मोबाइल फोन में 50MP Camera, 5000mAh Battery, 6GB RAM और Dimensity 6300 प्रोसेसर के ताकत मिलती है जो 10 हजार के बजट में बेस्ट फोन साबित हो सकता है।

Samsung Galaxy F06 5G प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage – ₹9,999
  • 6GB RAM + 128GB Storage – ₹11,499

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी फोन इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम दी गई है जिसका रेट 9,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। शुरुआती सेल में कंपनी Galaxy F06 5G फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट देगी जिसके बाद इन वेरिएंट्स को क्रमश: 9,499 रुपये और 10,999 रुपये है। इस सस्ते सैमसंग 5जी फोन को Bahama Blue और Lit Violet कलर में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F06 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.74″ HD+ Display
  • MediaTek Dimensity 6300
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Dual Back Camera
  • 8MP Front Camera
  • 25W 5,000mAh Battery

स्क्रीन

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी फोन को 6.74-इंच की एचडी+ ​स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। इसमें 800निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। गौरतलब है कि यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, आजकल इस रेंज में भी अधिकांश फोन पंच-होल पर आते हैं ऐसे में सैमसंग फोन में इसकी कमी खलेगी।

परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy F06 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 4 जेनरेशन की ओएस अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपग्रेड मिलेगी। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 4 लाख से ज्यादा का AnTuTU स्कोर पाएगा।

मेमोरी

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी फोन इंडियन मार्केट में 4GB और 6GB RAM के साथ लाया गया है। यह मोबाइल एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम तथा 6जीबी फिजिकल रैम में 6जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इन्हें क्रमश: 8GB और 12GB RAM की ताकत प्रदान करेगा। इस फोन में 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस सस्ते सैमसंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy F06 5G फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस कम कीमत वाले सैमसंग 5जी फोन में तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। आपको जानकर निराशा हो सकती है कि यह 25वॉट चार्जर फोन बॉक्स में नहीं मिलेगा, इसे अलग से खरीदना पड़ेगा।

खास फीचर्स

गैलेक्सी एफ06 5जी फोन को सैमसंग के इंडियन यूजर्स के लिए 12 5G Bands से लैस किया है जो Jio व Airtel सहित Vi नेटवर्क पर भी स्मूथ का करेंगे। दूसरे फोन का डाटा ट्रांसफर करने के लिए इसमें Quick Share फीचर दिया गया है। वहीं फोन अनलॉकिंग व ​सिक्योरिटी के लिए इसके साईड फ्रेम पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here