Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन भारत में 14,999 रुपये की कीमत में होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

Join Us icon

Samsung भारत में जल्द ही अपनी Galaxy A-series का बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। सैमसंग ने भारत में हाल ही में Galaxy A33 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी भारत में Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग ने फिलहाल कंफर्म नहीं किया है कि यह स्मार्टफोन किस दिन लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने भले Galaxy A13 4G स्मार्टफोन के लॉन्च का ऐलान अभी न किया हो लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई हैं।

टिप्सटर अभिषेक यादव ने Galaxy A13 4G स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई हैं। टिपस्टर ने बताया कि Galaxy A13 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy A13 4G की कीमत

Samsung भारत में जल्द ही Galaxy A13 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। अभिषेक यादव के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत इस स्मार्टपोन को 4GB + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की होगी। इसके साथ ही 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये होगी। इस फोन का टॉप वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज के साथ 17,499 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A13 4G India Price leaked before Launch sale

स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

सैमसंग का अपकमिंग Galaxy A13 4G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ होगा। इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ आएगी। सैमसंग का अपकमिंग Galaxy A13 स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा के लिए वाटर ड्रॉप नॉच दिया जाएगा।

सैमसंग के इस फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP के दो कैमरा सेंसर- डेप्थ और मैक्रो दिए जाएंगे। इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इस फोन में 15W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हालांकि फ़ोन के साथ चार्जर नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें : Samsung की मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी, कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा Galaxy M33 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A13 4G स्मार्टफोन में Exynos 850 SoC दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर रन करेगा। इस फोन का वजन 195 ग्राम और मोटाई 8.8mm है। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन भारत में 31 मार्च को करेगा एंट्री, लॉन्चिंग से पहले जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here