Samsung Galaxy A26 5G एफसीसी साइट पर स्पॉट, सामने आई ये डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी FCC में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ देखा गया है।
  • सर्टिफिकेशन से फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन का भी पता चलता है।
  • हैंडसेट में Exynos SoC, Android 15 OS और 120Hz FHD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

मिड-रेंज Samsung Galaxy A26 पर काम चल रहा है और यह A-सीरीज का नया फोन होगा जो Galaxy A25 का सक्सेसर बनेगा। इसके रेंडर्स नवंबर में सामने आए थे जिससे इसका पूरा डिजाइन पता चला था। वहीं, अब यह आगामी डिवाइस एफसीसी सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। जिससे संकेत मिलता है कि इसका लॉन्च जल्द ही हो सकता है। आइए, आगे लेटेस्ट जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Samsung Galaxy A26 एफसीसी डिटेल्स

  • एक्सपर्टपिक द्वारा स्पॉट की गई FCC लिस्टिंग से मॉडल नंबर SM-A266U का पता चलता है। बताई गई FCC आईडी A3LSMA266U है।
  • मार्केटिंग नेम का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन पिछले महीने की ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग ने पुष्टि की है कि यह Galaxy A26 5G है।
  • स्कीमैटिक्स इमेज दिखाती है कि फोन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। यह डिजाइन लीक हुए रेंडर्स से मेल खाता है।
  • एफसीसी लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि गैलेक्सी ए26 में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और वाई-फाई 802.11बी/जी/एन/ए/एसी कनेक्टिविटी विकल्प होंगे।
  • हैंडसेट को EP-T2510 अडैप्टर के साथ टेस्ट किया गया है, जो 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। TUV Rheinland लिस्टिंग से भी यही बात सामने आई है। यानी Galaxy A25 में भी 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड हो सकती है।

Samsung Galaxy A26 के बारे में अब तक हम क्या जानते हैं?

Samsung Galaxy A26 5G (SM-A266B/DS) को BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, Galaxy A26 में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन हो सकता है। जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन के पीछे एक ओवल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। जिसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। जबकि LED फ्लैश इस लेआउट के बाहर मिल सकता है।

कहा जा रहा है कि फोन में गैलेक्सी ए25 की तरह पॉलीकार्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल जारी रहेगा। रेंडर्स में डिवाइस को ब्लैक रंग में दिखाया गया है, लेकिन लॉन्च के समय अन्य विकल्प भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि खूबियां कैसी हो सकती है।

  • डिस्प्ले: फोन की ऑनलाइन केस लिस्टिंग में कथित तौर पर FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.64/6.7-इंच डिस्प्ले का खुलासा हुआ है। जबकि पूर्व मॉडल गैलेक्सी ए25 में 6.5-इंच का डिस्प्ले है।
  • चिपसेट: गैलेक्सी ए26 5G की कथित गीकबेंच लिस्टिंग से Android 15 OS और Exynos 1280 SoC का पता चला है। हालांकि यह गैलेक्सी एस24 एफई में मौजूद Exynos 2400e के साथ आने की भी खबरें हैं।
  • मेमोरी: हैंडसेट में 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है।
  • डायमेंशन: गैलेक्सी ए26 का माप 164 x 77.5 x 7.7 मिमी और वजन 209 ग्राम होने की उम्मीद है।
  • बैटरी: बताया गया है कि हैंडसेट 4,565mAh की बैटरी पैक कर सकता है। इसकी तुलना में गैलेक्सी ए25 में 5,000mAh साइज है।

गैलेक्सी ए26 5जी भारत में कब लॉन्च होगा इसे लेकर जानकारी नहीं आई है, लेकिन आपको बता दें कि पूर्व मॉडल दिसंबर 2023 में 26,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here