
Samsung कंपनी भारत में एक नया 5जी फोन लाने की तैयारी कर दी है जिसे इंडियन सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। यह मिडबजट स्मार्टफोन Galaxy A26 5G होगा जो BIS पर लिस्ट हुआ है। इससे पहले Galaxy A25 5G फोन दिसंबर 2023 में भारत में लाया गया था और एक साल से भी ज्यादा के अंतराल के बाद इसका नेक्स्ट जेन डिवाइस आएगा। सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी की सर्टिफिकेशन और लीक डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy A26 5G सर्टिफिकेशन्स डिटेल
- सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी फोन को बीआईएस पर SM-A266B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।
- इस मॉडल नंबर में ‘B’ का मतलब भारतीय मॉडल और ‘DS’ का मतलब डुअल सिम सपोर्ट है।
- बताते चलें कि बीआईएस के अलावा यह फोन Bluetooth SIG पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
- यहां फोन के SM-A266U, SM-A266U1 और SM-A266V मॉडल नंबर सामने आए हैं।
Samsung Galaxy A26 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल कंपनी के ही Exynos 2400e प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। सर्टिफिकेशन्स के अनुसार यह फोन लेटेस्ट Android 15 पर लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy A26 5G फोन में 6.64-इंच या 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। यह FHD+ डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक के अनुसार यह सैमसंग फोन 4,565mAh बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इस मोबाइल का डायमेंशन 164 x 77.5 x 7.7एमएम और वजन 209ग्राम बताया गया है।
Samsung Galaxy A25 5G स्पेसिफिकेशन्स
- Samsung Exynos 1280
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 6.5″ sAMOLED 120Hz display
- 50MP Triple Rear Camera
- 13MP Selfie Camera
- 25W 5,000mAh Battery
स्क्रीन
सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसिंग
यह सैमसंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ था जो वनयूआई के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग एक्सिनोस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉड स्पीड पर रन करने में सक्षम है।
कैमरा
Samsung Galaxy A25 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल ओआईएस मेन सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए गैलेक्सी ए25 5जी फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।
See All Competitors