Samsung ने मार्च महीने में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन ने 21,999 रुपये की कीमत पर मिडबजट में एंट्री ली थी जो 64MP Quad rear Camera, 20MP Selfie Camera और 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं आज इस फोन को और भी पावरफुल बनाते हुए सैमसंग ने गैलेक्सी ए32 का एक नया वेरिएंट 8GB RAM के साथ भारतीय बाजार में उतार दिया है जो 23,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
इस लेख में:
Samsung Galaxy A32 की कीमत
सबसे पहले नए वेरिएंट की बात करें तो नया Samsung Galaxy A32 8GB RAM + 128GB Storage के साथ बाजार में उतारा गया है जो 23,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। वहीं कंपनी पहले इस फोन को 6GB RAM + 128GB Storage पर लॉन्च कर चुकी है जिसने 21,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली थी। सैमसंग गैलेक्सी ए32 को Awesome Black, Awesome Blue और Awesome Violet कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें : 6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह सस्ता लो बजट स्मार्टफोन, 55 दिन तक चलेगी इसकी बैटरी!
Samsung Galaxy A32 की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए32 में 6.4-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 11 आधारित इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है जो ग्राफिक्स के लिए माली-जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A32 में क्वाड कैमरा रियर पर दिया गया है। अगर बात करें इस सेटअप की तो इसमें 64MP (f/1.8 अपर्चर) प्राइमरी सेंसर, 8MP (f/2.2 अपर्चर) अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP (f/2.2 अपर्चर) डेप्थ सेंसर और 5MP (f/2.4 अपर्चर) मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काम करेगा। पवार बैकअप के लिए इस फोन 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।