सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) की कीमत आई सामने, जानें कितने का मिलेगा यह फोन

Join Us icon

कोरियन मोबाईल निर्माता कंपनी सैमसंग आने वाले साल में अपनी ‘ए’ सीरीज़ के तहत गैलेक्सी ए3, ए5 और ए5 के 2017 वाले वेरिएंट उतारने वाली है। इन तीनों फोन्स को लेकर लगातार तरह-तरह के लीक सामने आते रहे हैं वहीं एक ताजा लीक में सैमसंग ‘ए’ सीरीज़ के स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इस फोन की कीमत भी सामने आई है।

जियो की मुफ्त सर्विस पर लग सकता है ग्रहण

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ए5 (2017) को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साईट पर लिस्ट करने के साथ साथ उनसे रेंडर भी सामने आए थे। वहीं अब इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आने पर यह प्रतीत हो रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना यह स्मार्टफोल मोबाईल वर्ल्ड में पेश कर सकती है।

samsung-a5-1 91Mobiles

वेबसाईट स्लैश लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) 1.9 गीगाहर्ट्ज़ एक्सनोस 7880 आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इस फोन में 5.2-इंच की फुलएचडी डिस्प्ले होगी तथा फोटोग्राफी के लिए कंपनी की ओर इसमें रियर कैमरा तथा फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जो यूजर्स को बेहरतीन ईमेज़ ऐक्सपीरियंस देगा।

128जीबी मैमोरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज का ब्लैक पर्ल वेरिएंट लॉन्च

ए5 (2017) में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा रही है। इस फोन का डायमेन्शन 145 x 71 x 7.8 एमएम का होगा तथा कंपनी की ओर से पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी जा रही है।

4जीबी रैम के साथ सामने आया नोकिया का नया स्मार्टफोन नोकिया ई1

स्लैश लीक पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ फोन को चार अलग-अलग रंगों में दिखाया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) पिंक, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में लॉन्च हो सकता है। वेब पर इस फोन की कीमत 2699 युआन बताई जा रही है जो भारतीय करंसी के अनुसार तकरीबन 26,390 रुपये हो सकती है।

No posts to display