Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: दोनों में है 6GB रैम और 6,000mAh बैटरी, जानें फिर भी कौन किस पर भारी

Samsung ने आज भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने अपनी F-सीरीज के अंदर बजट कैटेगरी के अंदर Galaxy F22 के नाम से टेक मंच पर पेश किया है स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि खरीद के लिए Flipkart और Samsung online स्टोर पर उपलब्ध होगा। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। हालांकि, इन फीचर्स और शानदार डिजाइन होने के बाद भी इस फोन को सैमसंग के ही एक फोन Galaxy M32 से चुनौती मिल सकती है। सैमसंग ने एम-सीरीज के इस फोन को पिछले महीने जून में पेश किया था। दोनों ही फोन में कई समानताएं भी हैं। इसलिए हम आज इस आर्टिकल में यह जानने की कोशिश करेंगे की दोनों फोन में से कौन किस पर भारी पेड़गा।
Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32
अगर आप सैमसंग फैन है और एक नए स्मार्टफोन की तालाश में है तो आगे हमनें यहीं बताया है कि Samsung Galaxy F22 लेना सही रहेगा या फिर Samsung Galaxy M32 को खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा। इस पोस्ट में हमने दोनों फोन के डिजाइ, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत को एक साथ रख यह तुलना की है।
Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: डिजाइन
सैमसंग का दोनों ही फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है। फोन्स के फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर चिन पार्ट दिया गया है। दोनों ही फोन्स की स्क्रीन के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। इसके अलावा Samsung Galaxy F22 और Galaxy M32 के बैक पर लाइनिंग दिखाई देगी। इसके अलावा हैंडसेट्स के रियर पैनल पर उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में क्चॉड कैमरा सेटअप लगाया गया है जिसके नीचे फ्लैश फिट है। बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा नीचे की ओर Samsung की ब्रांडिंग लगी है। कुल मिलाकर फोन्स का डिजाइन बिल्कुल एक जैसा ही लगता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 या OnePlus Nord CE 5G, जानें कौन सा फोन है आपके लिए बेस्ट
Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: डिसप्ले
डिसप्ले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ22 और गैलेक्सी एम32 इस मामले में भी एक जैसे ही दिखाई देते हैं। दोनों ही फोन में को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। तथा दोनों ही फोन की स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। डिजाइन की तरह फोन डिसप्ले फीचर्स के मामले में एक जैसे ही हैं।
Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग गैलेक्सी एफ22 फोन में क्वॉड रियर कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा Samsung Galaxy M32 के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।हालांकि, कैमरे के मामले में गैलेक्सी एम32 काफी आगे निकलता दिखाई दे रहा है।
Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 और गैलेक्सी एम32 फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ MediaTek Helio G80 चिपसेट दिया गया है। इस प्रोसेसर की मदद से गैलेक्सी F22 ब्राउजिंग और मल्टीपल ऐप्स का इस्तेमाल करते समय शानदार परफॉर्मेंस, स्मूथ मल्टीटास्किंग और कम बिजली की खपत सुनिश्चित करता है। डिसप्ले और डिजाइन की तरह फोन प्रोसेसर के मामले में भी एक जैसे ही हैं।
Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: बैटरी
Galaxy F22 फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हालांकि सैमसंग ने बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर दिया है। वहीं, गैलेक्सी एम32 में भी 6,000एमएएच की बड़ी सपोर्ट करता है जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। सैमसंग इस फोन के बॉक्स में 15W चार्जर मुहैया करा रही है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M32 vs Xiaomi Redmi Note 10 Pro, यहां पढ़ें फुल डिटेल और हमें बताएं, किसे चुनेंगे आप ?
Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी एफ22 को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB रैम वेरिएंट को 12,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 6GB रैम वेरिएंट ने 14,499 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन के 4जीबी रैम वेरिएंट 64 जीबी की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
निष्कर्ष: दोनों फोन में फर्क सिर्फ कैमरा का दिखाई देता है। डिसप्ले, डिजाइन, बैटरी, रैम/स्टोरेज और बैटरी के मामले में Galaxy F22 और Galaxy M32 बिल्कुल एक जैसे ही हैं। हालांकि, कीमत की बात की जाए तो गैलेक्सी एफ22 के दोनों ही वेरिएंट गैलेक्सी एम32 से सस्ते हैं। इस हिसाब से अगर आप सैमसंग के इन दोनों ही फोन में से एक खरीदने का विचार कर रहे हैं और कैमरा पर थोड़ा इग्नोर कर सकते हैं तो Galaxy F22 खरीदने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।