
कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी स्मार्टफोन सीरीज़ में गैलेक्सी जे7 (2017) और गैलेक्सी जे5 (2017) लॉन्च करने वाली है। लगातार चर्चा का विषय बनें इन ये दोनों फोन आज फिर अपने लीक के चलते सुखियों में छाए हैं। नए लीक में फोन के कैमरा तथा सिक्योरिटी फीचर्स का खुलासा किया गया है।
जानें शाओमी रेडमी 4 की 20 बड़ी बातें क्यों खास है यह फोन
सैममोबाईल ने सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज़ के इन दो आगामी स्मार्टफोन की जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी की ओर से इन दोनों फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेड किया गया है जो यूजर्स को सिक्योर व फास्ट अनलॉकिंग सुविधा देगा। इसके साथ ही नए लीक में सामनें आया है कि जे7 (2017) और जे5 (2017) दोनों में सेल्फी के लिए 13मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
गैलेक्सी जे7 (2017) की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को 5.5-इंच की फुलएचडी एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा तथा इसके बैक पैनल पर भी 13-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की मैमोरी होगी तथा यह पावर बैकअप के लिए इसमें 3,600एमएएच की बैटरी देखने का मिल सकती है।
गैलेक्सी जे5 (2017) में 5.2-इंच की एचडी डिसप्ले की बात कही गई है तथा कंपनी की ओर से इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। इस फोन का रियर कैमरा भी 13-मेगापिक्सल का हो सकता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
लेनोवो ब्रांड मोटो ला रहा है डुअल कैमरे वाला फोन, जानकारी हुई लीक
सैमसंग के इन दोनों फोन को लेकर हालांकि कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक में कहा गया है कि जे7 (2017) को जहां 339 यूरो (24,000)रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है वहीं जे5 (2017) का मूल्य तकरीबन 279 यूरो (19,800)रुपये हो सकता है।




















