सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M01, Xiaomi – Realme को मिलेगी टक्कर

Join Us icon

Samsung ने आज कई तरह की चर्चाओं के बाद भारत में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ का विस्तार किया है। कंपनी की ओर से एक साथ दो फोन Samsung Galaxy M01 और Samsung Galaxy M11 इंडिया में लॉन्च किए गए हैं। गैलेक्सी एम11 जहां पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में दस्तक दे चुका है वहीं गैलेक्सी एम01 टेक जगत के लिए बिल्कुल नया फोन है जो पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में ही लॉन्च हुआ है। Samsung Galaxy M01 को ​महज़ 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।

लुक व डिजाईन

Samsung Galaxy M01 के लुक व डिजाईन की बात करें तो इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है और इसी में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। स्क्रीन की दोनों साईड जहां नैरो बेजल्स वाली है वहीं डिसप्ले के नीचली ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 146.4 x 70.86 x 9.8एमएम बताया गया है।

Samsung Galaxy M01 launched in india  8999 specs 4000mah battery dual camera price sale offer redmi realme

इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी एम01 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर्स व फ्लैश लाईट एक ही कतार में लगी हुई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा यहां Samsung की ब्रांडिंग लगी हुई है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M01 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से यह फोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो वनयूआई पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.95गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Flipkart पर दिखा Samsung Galaxy A31, 5,000एमएएच बैटरी के साथ 4 जून को होगा लॉन्च

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy M01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम01 एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M01 launched in india  8999 specs 4000mah battery dual camera price sale offer redmi realme

Samsung Galaxy M01 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम01 में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग ने अपने फोन को फोन डॉल्बी एटमॉस तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। इसके साथ ही सैमसंग हेल्थ ऐप भी फोन में प्री-इंस्टाल्ड है। यह भी पढ़ें : Jio का धाकड़ ऑफर: मुफ्त दे रहा 10GB डाटा, जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ

सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एम01 को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इंडिया में इस फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में लॉन्च किया गया है तथा Samsung Galaxy M01 को आज से ही सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here