Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन भारत में इस कीमत पर होगा लॉन्च, दमदार हैं स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स कुछ दिन पहले ही लीक हुई थी। इसके साथ ही सैमसंग के इस स्मार्टफोन के रेंडर्स सैमसंग के वेबसाइट पर लीक हो चुके हैं। अब सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 की भारत में कीमत और लॉन्च टाइमलाइन को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की माने तो Galaxy M31 स्मार्टफोन का सक्सेसर फोन भारत में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन यह कीमत सही मालूम लग रही है। Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया है।
सैमसंग का अपकमिंग Galaxy M32 स्मार्टफोन 5G कनेटिविटी के साथ MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि Samsung ने पिछले साल फरवरी में Galaxy M31 स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया था। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.4 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा, 6,000mAh बैटरी और Exynos 9611 चिपसेट के साथ पेश किया गया था। सैमसंग का यह फोन 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें : Realme 9 सीरीज के रेंडर आए सामने, पंच होल डिस्प्ले, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 64MP के साथ हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy M32 स्पेसिफिकेशन्स
पॉपुलर टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M32 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है। उनके मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह फोन 5G सपोर्ट के बिना पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4GB/64GB और 6GB/128GB ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Jio के 98 रुपए वाले रिचार्ज का Airtel के पास भी नहीं तोड़, जानें कितना आगे है जियो का नया प्लान
- 6.4-inch Super AMOLED डिस्प्ले
- MediaTek Helio G85 चिपसेट
- 6GB तक रैम
- 48MP क्वाड रियर कैमरा
- 6,000mAh बैटरी
अपकमिंग Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। सैमसंग का यह फोन 18W या 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। कैमरा की बात करेंतो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।