
Samsung Galaxy M36 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर Amazon पर टीजर जारी किया गया है। टीजर इमेज में फोन के कैमरा डिजाइन की एक झलक दिखाई गई है। हालांकि, Galaxy M36 की लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, यह घोषणा तब सामने आई है जब हाल ही में Galaxy M36 को Samsung India की वेबसाइट पर देखा गया था। इसके अलावा, Geekbench लिस्टिंग में भी यह स्मार्टफोन नजर आया था, जिससे इसकी कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है।
Samsung Galaxy M36 इंडिया लॉन्च डिटेल्स
- Samsung Galaxy M36 की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि Amazon पर एक टीजर इमेज के जरिए की गई है।
- यहां फोन को “Monster AIcon” बताया गया है। चूंकि AI को खास तौर पर हाइलाइट किया गया है, ऐसे में उम्मीद है कि Galaxy M36 में कई एडवांस्ड AI फीचर्स देखने को मिलेंगे।
- हालांकि, लॉन्च डेट का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही पेश किया जाएगा।
- टीजर इमेज यह भी कंफर्म करती है कि फोन के पिछले हिस्से में तीन कैमरे वर्टिकल तरीके से लगाए गए हैं और इनका डिजाइन इसके पिछले वर्जन Galaxy M35 से थोड़ा अलग है।
Samsung Galaxy M36 डिटेल्स (संभावित)
- Samsung Galaxy M36 की Geekbench लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन Exynos 1380 चिपसेट से लैस होगा। यही चिपसेट Galaxy M35 में भी देखने को मिला था।
- हालांकि यह एक ठीक-ठाक मिड-रेंज प्रोसेसर है, लेकिन हैरानी की बात है कि Samsung एक साल बाद भी उसी प्रोसेसर के साथ नया मॉडल लॉन्च कर सकता है।
- हालांकि, Galaxy M36 में अन्य अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, खासकर AI फीचर्स को लेकर।
- Geekbench स्कोर की बात करें तो, इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1004 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 2886 पॉइंट्स हासिल किए हैं।
- लिस्टिंग में यह भी खुलासा हुआ है कि Galaxy M36 में 6GB RAM होगी और यह Android 15 पर आधारित One UI 7 आउट ऑफ द बॉक्स रन करेगा।
- फिलहाल Galaxy M36 के बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि Samsung जल्द ही इस डिवाइस को लेकर और भी टीजर जारी करेगा।
Galaxy M36, पूर्व मॉडल Galaxy M35 का सक्सेसर होगा, जिसे भारत में पिछले साल जुलाई में ₹19,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जिस पर Gorilla Glass Victus+ की सुरक्षा दी गई है, 6,000mAh की बैटरी, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।