Samsung Galaxy M52 5G लॉन्च के लिए तैयार, गीकबेंच लिस्टिंग पर दिखाया दम

Join Us icon

Samsung जल्द ही अपनी पॉपुलर M-series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इससे पहले कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में M सीरीज के दो स्मार्टफोन – Samsung Galaxy M32 और Galaxy M42 5G को लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी जल्द ही एक और स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy M52 होगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले गीकबेंच डाटाबेस में मॉडल नंबर SM-M526BR के साथ लिस्ट किया गया था। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M52 5G के नाम से जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यहां हम आपको सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अब तक सामने आ चुकी जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

Geekbench पर दिखाया दम

अपकमिंग Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर SM-M526BR के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चलता है कि सिंगल कोर टेस्ट में 776 पॉइन्ट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 2877 पॉइन्ट्स हासिल किए हैं। बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चलता है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन SM-M526BR में ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.80GHz और ग्राफिक्स Adreno 642L GPU होगा। यह भी पढ़ें : रिलीज़ से पहले बैन होगा Battlegrounds Mobile India! चाइनीज टेक्स्ट के साथ गेम को बताया PUBG Mobile

Snapdragon 778G चिपसेट के साथ होगा लॉन्च

सैमसंग के अपकमिंग SM-M526BR स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 778G SoC के साथ पेश किया गया है। बता दें कि Snapdragon 778G चिपसेट एक मात्र प्रोसेसर है जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU के साथ आता है। यह 6nm फैबकेशन प्रोसेस पर बना है। सैमसंग का M-series का यह स्मार्टफोन 6GB RAM के साथ Android 11 पर आधारित कंपनीके कस्टम OneUI पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 13 Pro में मिलेगा दमदार वाइड एंगल लेंस, जानें क्या होंगी खूबियां

अपकमिंग Samsung Galaxy M52 स्मार्टफोन के बारे में अटकलें लगाी जा रही है कि ये स्मार्टफोन हाल में चीन में लॉन्च किए Galaxy F52 5G स्मार्टफोन का रिब्रांड वर्जन हो सकता है।लेकिन, Geekbench की लिस्टिंग को देखने से पता चलता है कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को अपडेट किया है। फिलहाल सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M52 स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बारे में और भी जानकारी सामने आएंगी

लेटेस्ट वीडियो : देखें कैसा होगा अपकमिंग OnePlus Nord 2 का डिजाइन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here