Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम की लॉन्च से पहले मुश्किलें बढ़ सकती है। यह गेम पॉपुलर मोबाइल गेम PUBG Mobile का इंडिया वर्जन है जिसे इन दिनों कंपनी भारत में टेस्ट कर रही है। पिछले कुछ दिनों से BGMI से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आई है, जिससे इस गेम की मुश्किलें बढ़ सकती है। पहले यह बात सामने आई थी कि Battlegrounds Mobile India के यूजर्स का डाटा चीन भेजा जा रहा है। अब जो लेटेस्ट जानकारी सामने आई उसकी माने तो गेम में यूजर्स चाइनीज में कुछ टेक्स्ट देखने को मिला है।
Krafton ने पबजी मोबाइल के भारत में बैन हो जान के बाद इस गेम को भारत वापस लाने के लिए काफी मेहनत की है। पिछले साल भारत सरकार ने पबजी मोबाइल समेत कई चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। ऐप बैन होने के बाद Krafton ने इस गेम में कई बदलाव करते हुए भारत में इस गेम को Battlegrounds Mobile India के नाम से लॉन्च करने की तैयारी कर दी है। इस गेम के भारत में प्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में गेम की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
कई जगह गेम को बताया जा रहा है PUBG Mobile
इस गेम को कंपनी ने कई बदलावों के साथ भारत में पेश किया है। गेम के सबसे बड़े बदलावों में पहला इसका नाम है। इसके साथ ही गेम प्ले में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इस गेम की टेस्टिंग के दौरान कुछ प्लेयर्स का कहना है कि गेम के दौरान कुछ डायलॉग बॉक्स में चाइनीज़ में टेक्स्ट देखने को मिला है। BGMI प्लेयर्स ने कुछ जगहों पर चाइनीज टेक्स्ट के साथ साथ पाया है कि इस गेम में कई जगहों पर गेम को “PUBG Mobile” कहा जा रहा है। यह भी पढ़ें : Vivo X60T Pro+ स्मार्टफोन Snapdragon 888 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
बता दें कि यह गेम अलग अलग देशों में दूसरे नाम से उपलब्ध है। चीन के बाद भारत गेम डेवलपर्स के लिए बड़ा बाज़ार है। हालांकि गेम प्ले के बीच में चाइनीज़ टेस्ट का दिखाई देना चिंता की बात नहीं है। लेकिन कुछ प्लेयर के लिए यह सामान्य बात नहीं है। संभव है कि Battlegrounds Mobile India को भारत में PUBG Mobile के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें : WhatsApp पर यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये दो नए फीचर, पहले से मजेदार होगी चैटिंग
इसके साथ ही Battlegrounds Mobile India में कई डायलॉग बॉक्स में इस गेम को PUBG Mobile बताया जा रहा है। गेम डेवलपर्स अभी भी गेम पर काम कर रहे हैं। कंपनी भविष्य में इस गेम से इन टेक्स्ट को हटा देगा। हर कोई जनता है कि BGMI गेम पबजी मोबाइल से बना हुआ है जिसका नाम अलग है। लेकिन फिर भी यूजर्स इस तरह टेस्क्ट दिखाई देने पर गेम को रिपोर्ट कर रहे हैं।