
सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आने लगी है। कंपनी Samsung Galaxy S21 FE, Galaxy Z Fold 3, और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन को अगस्त महीने तक लॉन्च करेगी। कंपनी इस साल Galaxy Note सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी। Korean न्यूज साइट Yonhap की माने तो सैमसंग इन दिनों साउथ कोरिया के मोबाइल कैरियर के साथ अगस्त में स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर प्लानिंग कर रही है। Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन की लॉन्च को लेकर लीक में दावा किया जा रहा है कि यह फोन 19 अगस्त को लॉन्च होना है। यानी Galaxy S21 FE स्मार्टफोन इस साल जल्दी लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने Galaxy S20 FE स्मार्टफोन को सितंबर 2020 में लॉन्च किया था। हालांकि कुछ लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy S21 FE : स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा, जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकात है। सैमसंग का यह फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर रन करेगा। इसके साथ ही इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi–Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type–C पोर्ट दिया जा सकता है।सैमसंग के इस फोन की मिजरमेंट की बात करें तो यह 155.7 x 71.45 x 7.9mm हो सकता है। यानी यह फ़ोन Galaxy S20 FE के थोड़ा छोटा हो सकता है। यह भी पढ़ें : कोरोना का कहर : स्मार्टफोन मार्केट में 50,000 नौकरियों पर संकट, भारी नुकसान की आशंका
Samsung Galaxy Z Fold 3 : स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन के बारे लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में बारे में ये दावे कंपनी के अनरिलीज्ड मार्केटिंग वीडियो प्रोमो के जरिए सामने आए हैं। इन प्रोमोवीडियो के स्क्रीन शॉट फोटोज में Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा के लिए किसी तरह का कैमरा कटआउट या नॉच दिखाई नहीं दे रहा है। इनमें दावा किया जा रहा है कि यह पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा जिसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इसमें S Pen का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Tecno Camon 17 Pro स्मार्टफोन 48MP फ्रंट और 64MP बैक कैमरा से साथ लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 3 : स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग का एक और अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 3 भी पिछले दिनों से सुर्खियों में है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन हाल में ही मॉडल नंबर SM–F7110 के साथ 3C सर्टफिकेशन की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में दावा किया गया है कि सैमसंग का यह फोन 15W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में फास्ट चार्ज सपोर्ट न दिया जाना निराश करता है क्योंकि इस प्राइज सेगमेंट में कंपनियां इन दोनों फास्ट चार्ज ऑफर करती है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के सा पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस प्लिप स्मार्टफोन में 3,273mAh की डुअल सेल बैटरी दी जाएगी, जिसमें एक बैटरी का साइज 2,370mAh और दूसरी बैटरी का साइज 903mAh होगा। अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 5G SoC के साथ पेश कर सकते हैं।



















