
Samsung इंडिया कल यानी 17 फरवरी को अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च करने वाला है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर दी है। इस सीरीज के अंदर तीन स्मार्टफोन –Samsung Galaxy S22 5G, Galaxy S22 Plus 5G और Galaxy S22 Ultra 5G को लॉन्च किया जाएगा। आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते 9 फरवरी को कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था और तभी से इस सीरीज के फ्लैगशिप फोन्स का इंडिया में आने का इंतजार किया जा रहा था। हालांकि, ग्लोबल लॉन्च इवेंट की तरह ही Samsung इंडिया में भी अपनी फ्लैगशिप Galaxy S22 series के smartphones का लॉन्च एक वर्चुअल इवेंट के दौरान ही करेगी, जिसका लाइव स्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर किया जाएगा।
Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत (लीक)
हाल ही में मायस्मार्टप्राइस ने अपने रिटेल सोर्स के हवाले से भारत में लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताया था। भारत में Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये हो सकती है। Samsung के प्रीमिमय Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की शुरुआती क़ीमत 1,09,900 रुपये हो सकती है। इसे भी पढ़ें: 6,000mAh Battery वाला Samsung Galaxy M33 5G फोन आ रहा है इंडिया, जानें कब होगा लॉन्च और क्या होगा प्राइस
वहीं, इससे पहले टिपस्टर इशान अग्रवाल ने दावा किया था कि सैमसंग भारत में Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus को वेरिएंट्स – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन तीन कलर ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन में पेश किया जाएगा।
महज 1,999 रुपए में बुक करें गैलेक्सी S22 सीरीज
बता दें कि गैलेक्सी S22 सीरीज के नए फोन पहले से ही सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। सैमसंग इस फ्लैगशिप फोन को प्री-रिजर्व करने के लिए 1,999 रुपए ले रहा है जो रिफंडेबल अपफ्रंट प्राइस है। प्री-रिजर्व विंडो 21 फरवरी तक लाइव है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
Samsung Galaxy S22 सीरीज के कलर वेरिएंट
लीक के अनुसार, गैलेक्सी S22 का एक नया पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा का ग्रीन कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। ये कलर वैरिएंट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी S22 को ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट रंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
पवारफुल प्रोसेसर से लैस होंगे फोन
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ लॉन्च होंगे, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कुछ शुरुआती अटकलों के बाद पुष्टि की थी। बता दें कि नया क्वालकॉम प्रोसेसर पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था। यह 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और अन्य चिपसेट की तुलना में चार गुना तेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। इसे भी पढ़ें: Samsung जल्द करेगा एक और धमाका, लॉन्च से पहले Galaxy M33 5G वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
लेटेस्ट वीडियो
Samsung Galaxy S22 5G और S22 Plus 5G के फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G के फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।





















