256GB वेरिएंट के रेट पर मिल रहा 512GB वर्जन वाला Galaxy S25 Edge, जानें कहां और कैसे खरीदें

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy S25 Edge की सेल इंडिया में लाइव हो गई है।
  • ग्राहक 512GB वेरिएंट को फोन के 256GB वेरिएंट की कीमत पर खरीद सकते हैं।
  • कंपनी लिमिटेड समय के लिए 12 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है।

Samsung का अब तक का सबसे पतला फोन Galaxy S25 Edge आखिरकार सेल में आ गया है। इस फोन को शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है जो कि इसके 256GB मॉडल का प्राइस है। वहीं, फोन Samsung के ऑफिशियल स्टोर और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन, कुछ लिमिटेड समय के लिए इस हैंडसेट के सबसे बड़े वेरिएंट पर 12,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। खास बात यह है कि फिलहाल इस पर कुछ लिमिटेड-टाइम डील्स भी चल रही हैं, जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

इस फोन का 256GB वेरिएंट ₹1,09,999 में लॉन्च हुआ था, जबकि 512GB मॉडल की कीमत ₹1,21,999 रखी गई थी। लेकिन फिलहाल जो ऑफर सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, वह यह है कि सैमसंग इस समय अपनी साइट पर 512GB वेरिएंट को 256GB मॉडल की कीमत पर बेच रहा है।

256GB वेरिएंट के रेट में मिल रहा Galaxy S25 Edge का 512GB वर्जन

फोन  वेरिएंट लॉन्च प्राइस सेल प्राइस
Samsung Galaxy S25 Edge 512जीबी 1,21,999 1,09,999
  • Samsung Galaxy S25 Edge के 256GB को कंपनी ने 1,09,999 रुपये और 512GB वेरिएंट को 1,21,999 रुपये में लॉन्च किया था।
  • Flipkart पर जहां दोनों वेरिएंट्स 256GB और 512GB पर बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं Samsung की वेबसाइट पर 512GB वेरिएंट के लिए सबसे बड़ा ऑफर उपलब्ध है।

  • Samsung इस समय Galaxy S25 Edge 512GB वेरिएंट को 256GB मॉडल की कीमत यानी ₹1,09,999 में बेच रहा है। इसका मतलब है कि आप ज्यादा स्टोरेज वाला फोन ₹12,000 की बचत के साथ खरीद सकते हैं।
  • सैमसंग साइट पर बिना किसी कार्ड के ही आप 12,000 रुपये कम में Galaxy S25 Edge का 512GB वेरिएंट खरीद सकते हैं।
  • हालांकि, यह डील कुछ लिमिटेड समय के लिए है। इसलिए हमारी सलाह है कि इस डील का फायदा जल्द से जल्द उठाएं।

Note: यह ऑफर सिर्फ कंपनी की साइट पर ही उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फोन के फ्रंट में 6.7-इंच की AMOLED पैनल दिया गया है, जो QHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Ceramic 2 से प्रोटेक्टेड है।
  • प्रोसेसर: फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC for Galaxy चिपसेट दिया गया है। यही चिप Galaxy S25 सीरीज के अन्य फोंस में भी देखने को मिलता है।
  • मेमोरी: इसमें 12GB LPDDR5x रैम दी गई है, और स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB UFS 4.0 के विकल्प मिलते हैं।
  • कैमरा: पीछे की तरफ 200MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर (मैक्रो मोड के साथ) मिलता है। वहीं, फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी: फोन में 3,900mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung का दावा है कि यह चार्जिंग स्पीड फोन को लगभग 30 मिनट में 55% तक चार्ज कर सकती है।
  • सॉफ्टवेयर: यह डिवाइस Android 15 पर आधारित One UI 7 पर रन करता है और इसमें Galaxy AI के फीचर्स जैसे Drawing Assist और Audio Eraser भी शामिल हैं।
  • अन्य फीचर्स: फोन का वजन 163 ग्राम है और यह IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इसमें टाइटेनियम एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।
  • कलर ऑप्शंस: यह फोन Titanium Jet Black, Titanium Icy Blue और Titanium Silver कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

क्या Samsung Galaxy S25 Edge को खरीदना चाहिए?

  1. Edge डिस्प्ले की वापसी (कर्व्ड लुक के साथ प्रीमियम फील): Samsung Galaxy S25 Edge में 6.8 इंच का QHD+ कर्व्ड Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसके दोनों किनारे कर्व हैं, जिससे यह फोन देखने में शानदार लगेगा और हाथ में पकड़ना भी आसान होगा।
  2. Snapdragon 8 Gen 4 (अल्टीमेट परफॉर्मेंस का वादा): Samsung ने दूसरे फ्लैगशिप मॉडल्स की तरह ही इसमें भी Qualcomm का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 दिया है।
  3. 200MP कैमरा (प्रो-लेवल फोटोग्राफी का अनुभव): Galaxy S25 Edge में Samsung का अगला जेनरेशन 200 मेगापिक्सल का ISOCELL सेंसर है। इससे डिटेलिंग और लो-लाइट फोटोग्राफी में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा।
  4. 7 साल का अपडेट – लॉन्ग टर्म वैल्यू: Samsung के इस फोन में 7 साल तक Android OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच दिया है। इससे आपको नया फोन बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होगी, और आपका डिवाइस लंबे समय तक सिक्योर और लेटेस्ट बना रहेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here