6-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/12/Samsung-Galaxy-S8-edge-e1481632615659.jpg

पिछले दिनों एक कोरियन पब्लिकेशन में खबर छपने के बाद यह बात सामने आई थी कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 अप्रैल 2017 में न्यूयार्क सिटी में लॉन्चिंग के साथ इंटरनेशनल बाजार में उतारा जाएगा। वहीं अब ताजा लीक के सैमसंग के इस डिवाइस के दो वेरिएंट होने की बात सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस8 के दो में से एक वेरिएंट में 6-इंच डिसप्ले तथा 8जीबी की रैम हो सकती है।

कार्बन के9 स्मार्ट 4जी और माइक्रोमैक्स वीडियो 2 जानें कौन है कम बजट का बेस्ट 4जी फोन

कोरियन वेब एमके न्यूज़ के अनुसार सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस8 तथा एस8 प्लस लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों फोन में से एक में 6-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है तथा दूसरे फोन में 8जीबी की रैम हो सकती है। हालांकि एमके न्यूज़ की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि बड़ी स्क्रीन और दमदार रैम एक ही फोन में होगी या अलग-अलग वेरिएंट का ​​हिस्सा होगी।

गौरतलब है कि सैमसंग ही वही कंपनी है जिसने साल 2011 में पहली बार 5इंच से ज़्यादा की स्क्रीन लॉन्च कर अन्य कंपनियों को एक नई राह दी थी। साथ ही आपको बता दें कि टच स्क्रीन के बाद अपने यूजर्स को पेन टूल का अनुभव प्रदान करने वाली पहली कंपनी भी सैमसंग भी है। ऐसे में यदि यह कोरियन कंपनी 6 इंच की स्क्रीन पर कोई फोन लॉन्च करती है तो इसमें ज़्यादा अंचभा नहीं।

3जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ लाइफ एफ1एस

सैमसंग एस8 को लेकर पहले सामने आई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एस8 में क्वॉड एचडी रेज्यूलेशन की ​स्क्रीन होगी जिसमें आरजीबी सुपर एमोलेड पैनल हो सकता है तथा साथ ही बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ इस डिवाइस को स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90:1 तक देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस8 में अल्ट्रा फास्ट यूएफएस 2.1 फ्लैश स्टोरेज चिप भी उपलब्ध हो सकती है।